मकर संक्रांति इन राशियों के लिए शुभ 14 January Makar Sankranti 2018
Makar Sankranti 2018 मकर संक्रांति हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. साल 2018 में यह त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। हिन्दू पंचाग के अनुसार माना जाता है कि जब सूर्य उत्तरायन होकर धनु राशि से मकर राशि में गोचर करते हैं तो उसी शुभ दिन को मकर संक्रांति कहा जाता है।
बता दे कि सूर्य के ये परिवर्तन साल में केवल एक बार होता है, और इसी दिन मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। आज हम आपको उन 3 राशियों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी किस्मत इस मकर सक्रांति पर चमकने के योग बन रहे है.
मेष राशि Aries Zodiac Horoscope Makar Sankranti 2018–
इस बार 14 जनवरी को जिन राशियों की किस्मत चमकने वाली है उसमे से एक मेष राशि है. मेष राशि के जातको के लिए यह मकर सक्रांति बेहद ही शुभ रहने वाली है. इस दिन आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलसकती है. और काफी समय से रुके हुए कार्य भी पूर्ण होने के योग बन रहे है. इस दौरान आपको अचानक धन लाभ होने के भी योग बन रहे है. वहीं नौकरी पेशा और व्यवसाय कर रहे जातको के लिए भी यह समय काफी शुभ रहेगा.
कर्क राशि Cancer Zodiac Prediction Makar Sankranti 2018–
माना जा रहा है कि इस मकर सक्रांति में कर्क राशि के जातको को भी काफी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. कर्क राशि के लोगो के लिए यह दिन काफी निर्णायक सिद्ध होगा। धन में अच्छे लाभ होने के योग बन रहे है. ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने काम में बिलकुल भी आलस न दिखाए. पूरे साल नए जोश के साथ काम करें इसी के साथ इस अवधि में आपको माता-पिता से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
कुम्भ राशि AquariusMakar Sankranti 2018 Horoscope–
साल 2018 में मकर सक्रांति का पर्व कुम्भ राशि के जातको के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. इस दिन आपके परिवार में सुख – शांति का माहौल बना रहेगा. इस दिन आपके जीवन में कोई बड़े सकारात्मक परिवर्तन भी हो सकते है जिससे धन से सम्बंधित आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी और वही दुरसी ओर, कारोबार में भी धन लाभ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह मकर संक्रांति आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाली है।
FAQ
प्रश्न- मकर संक्रांति क्यों मनाई है?
उत्तर- इस दिन सूर्य मकर राशि में जाता है.
Question- Why Makar Sankranti celebrated?
Answer- The sun goes into Capricorn on this day.
प्रश्न- संक्रांति का क्या अर्थ है?
उत्तर- सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में जाना संक्रांति कहलाता है.
Question- What does the meaning of Sankranti?
Answer- Going from one zodiac sign to another is known as Sankranti.
प्रश्न- मकर संक्रांति का क्या महत्व होता है?
उत्तर- संक्रांति के दिन स्नान आदि का विशेष महत्व होता है.
Question- What is the importance of Makar Sankranti?
Answer- On the day of Sankranti bathing is especially important.