X

सुकरात के प्रेरणादायक सुविचार Socrates Thoughts and Quotes

सुकरात के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Socrates

सुकरात का जन्म 470/469 ईसा पूर्व को देमए अलोपेस, एथेंस हुआ था. सुकरात को मौलिक शिक्षा और आचार द्वारा उदाहरण देना पसंद था. सुकरात विख्यात यूनानी दार्शनिक थे. सुकरात के बारे में कहा जाता है की वे एक कुरूप व्यक्ति थे और बोलते अधिक थे. सुकरात प्रारम्भ में अपने पिता जी का हाथ बटाया करते थे लेकिन बाद में उन्हें सेना में नौकरी मिल गयी. कुछ समय तक सुकरात एथेंस की काउंसिल के सदस्य भी रहे थे.

सुविचार (Quotes) 1. सौंदर्य एक अल्पकालिक अत्याचार है.

सुविचार (Quotes) 2. सिर्फ जीना मायने नहीं रखता , सच्चाई से जीना मायने रखता है.

सुविचार (Quotes) 3. इस दुनिया में सम्मान से जीने का सबसे महान तरीका है कि हम वो बनें जो हम होने का दिखावा करते हैं.

सुविचार (Quotes) 4. मित्रता करने में धीमे रहिये , पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये .

सुविचार (Quotes) 5. शादी या ब्रह्मचर्य , आदमी चाहे जो भी रास्ता चुन ले , उसे बाद में पछताना ही पड़ता है .

सुविचार (Quotes) 6. मूल्यहीन व्यक्ति केवल खाने और पीने के लिए जीते हैं; मूल्यवान व्यक्ति केवल जीने के लिए खाते और पीते हैं.

सुविचार (Quotes) 7. हमारी प्रार्थना बस सामान्य रूप से आशीर्वाद के लिए होनी चाहिए, क्योंकि भगवान जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा है.

सुविचार (Quotes) 8. अधिकतर आपकी गहन इच्छाओं से ही घोर नफरत पैदा होती है .

सुविचार (Quotes) 9. अपना समय औरों के लेखों से खुद को सुधारने में लगाइए , ताकि आप उन  चीजों को आसानी  से जान पाएं जिसके लिए औरों ने कठिन मेहनत की है.

सुविचार (Quotes) 10 .वो सबसे  धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है.

सुविचार (Quotes) 11. झूठे शब्द सिर्फ खुद में बुरे नहीं होते, बल्कि वो आपकी आत्मा को भी बुराई से संक्रमित कर देते हैं.

Related Post