X

मेष मासिक वार्षिक राशिफल 2016 mesh aries rashifal 2016 hindi

मेष राशि जातक व्यक्तित्व, पारिवारिक, स्वास्थ्य भविष्यफल


मेष राशि के जातक
 – आ, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो,

मेष राशि वालो का स्वभाव – वाणी में मधुरता,मेलजोल नेतृत्व, उग्र स्वभाव 

मेष राशि की मित्र राशियाँ – सिंह, तुला और धनु राशियाँ

मेष राशि की शत्रु राशियाँ – मिथुन, कन्या राशि

मेष राशि का प्रभावशाली रत्न – मूंगा रत्न

मेष राशि राशि के सहयोगी रंग – लाल, पीला, गेरुआ

मेष राशि के शुभ दिन – मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार

मेष राशि के इष्ट देवता – शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी

मेष राशि के अनुकूल ग्रह – सूर्य, गुरुवार, चन्द्र

मेष राशि के शुभ अंक – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72

मेष राशि की शुभ तारीख – 9, 18, 27

मेष राशि की सकारात्मक आदत – चुनौती को स्वीकार करने वाले, हमेशा कार्यान्वित, परिवार बनाने वाले  

मेष राशि की नकारात्मक आदत – चंचल, अविवेकी, स्वार्थी, व्यर्थ घमंडी, अहंकारी

मेष राशि की अनुकूल दिशा – पूर्व दिशा

मेष राशि का उपवास दिन – मंगलवार

मेष राशि की मशहुर हस्तियां – रवि शंकर,चार्ली चैपलिन

मेष राशि जातक पारिवारिक भविष्य – इस वर्ष आपके पारिवारिक माहौल की बात करे तो आपका माँ के साथ सम्बन्ध अच्छे होंगे आप उनसे अपने मन की सारी बातें बाटेंगे, पिता के साथ विचार न मिलने पर उनके साथ अनबन की सम्भावना हो सकती है इसलिए थोड़ा धैर्य से काम करे, आप अपनी वाणी में नियंत्रण रखकर इससे निजात भी पा सकते है।

मेष राशि जातक स्वास्थ्य व सेहत भविष्य– इस वर्ष आपके स्वास्थ्य की बात की जाये तो आपको अपने सेहत को लेकर बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है,सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी आपको नहीं सताएगी अतः खूब पानी पिये, आप अपनी दिनचर्या में व्यायाम व टहलने को शामिल करे, इस साल आपका स्वास्थ्य बहुत बढ़िया रहेगा।