बाल सीधे करने से पहले ध्यान रखें ये बाते Before using hair straightener keep 10 things in mind

जाने कैसे करें घर पर बालो को स्ट्रेट Hair Straightening  Home Beauty Care Tips –

बाल सीधे करनेबाल सीधे करने से पहले ध्यान दे आज कल मार्केट में कई किस्म के हेयर स्‍ट्रेटनर मिलते हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में और स्ट्रेट बालो को कर्ली करने में मदद करते हैं. लेकिन अगर आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं.

इसलिए हेयर स्‍ट्रेटनर का यूज़ करने से पहले कई बाते हैं जो ध्यान में रखनी चाहिए, तो आज हम आपको बतायेंगे की हेयर स्‍ट्रेटनर का यूज़ करने से पहले किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

बाल सीधे करने से पहले अच्छी क्वालिटी का हेयर स्‍ट्रेटनर खरीदें Buy Good Quality Hair Straightener –

मार्केट में कई तरह के हेयर स्‍ट्रेटनर मिलते है लेकिन हमेशा अच्छी क्‍वालिटी अर्थात ब्रांडेड हेयर स्‍ट्रेटनर ही खरीदें। यह थोड़ा महंगा जरूर होगा पर आपके बालो को नुकसान नहीं पहुचायेगा.

स्ट्रेटनिंग आयरन की क्वालिटी The Quality of Straightening Iron –

अगल अलग तापमान के लिये सेरेमिक प्‍लेट्स वाली आयरन लें, ऑटो शट-ऑफ भी होना चाहिये, तापमान के सेटिंग के लिये कई हीट सेटिंग होनी चाहिये, सरल विधि से यूज़ करने वाला होना चाहिए, लाइटवेट और लंबे समय तक चलने वाला होना चाहिये.

बालों को स्ट्रेट करने के लिए तैयार करें Prepare Hair For Straight –

बालों पर आयरन यूज करने से पहले बालों को शैंपू से धोएं, फिर कंडीशनिंग करें और फिर बालों को ब्‍लो ड्राय कर के आराम से आयरन करें. और ध्यान रखें की ज्यादा गीले बालो में आयरन ना करें इससे आपके बाल जल भी सकते हैं.

एक अच्छे हीट प्रोटेक्टर का यूज करें Use a Good Heat Protector –

बालों में आप एक अच्‍छे हीट प्रोटेक्‍टर का प्रयोग भी कर सकते हैं जिससे कि आपके बाल गरम आयरन की वजह से खराब ना हों. इसे खरीदते वक्‍त ध्‍यान रखें कि इसमें तेल या ज्‍यादा मात्रा में सिलिकॉन नहीं होना चाहिये. इसकी केवल एक बूंद ही काफी होती है.

बालों में ब्‍लो ड्राय करें Blow Dry –

गीले बालों में कभी भी स्‍ट्रेटनिंग नहीं की जाती है इससे आपके बाल जल सकते हैं, इसलिये पहले बालों को ब्‍लो ड्रायर से सुखा लें. बालों को बीच बीच में ठंडी हवा से भी ब्‍लो ड्राय करें, नहीं तो इससे भी बाल जलने का डर रहता है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

पहले बालों में पार्टिंग करें Partying in The First Hair –

कभी भी बाल सीधे करने के लिए बहुत सारे बालो को एक साथ लेकर उन्हें स्‍ट्रेट ना करें क्‍योंकि इससे बाल काफी डैमेज हो जाते हैं. थोड़ा बालो को लेकर आराम से स्ट्रेट करें इससे आपके बाल आसानी से और अच्छे स्ट्रेट हो जायेंगे.

सही प्रकार की हीट सेटिंग चुनें Choose the Right Type of Heat Setting –

अगर बाल बहुत पतले और डैमेज हो तो शुरुआत लो सेटिंग से करें. अगर बाल कर्ली और मोटे हैं तो हाई सेटिंग से शुरुवात करें.

बाल स्ट्रेट होने के बाद करें ये काम Do The Last Work After Hair Straightening –

जब बाल स्ट्रेट हो जाएं तो उसके बाद उन्‍हें ठंडा होने दें और फिर उनमें डी-फ्रिज सीरम लगाएं या फिर ऐसी क्रीम जो उसे पॉलिश लुक दे. आप उन पर हेयरस्‍प्रे कर के मन चाहा लुक बना सकते हैं.

FAQ-

प्रश्न- घुंघराले बालों को सीधा कैसे करे?

उत्तर- घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए आप घर पर या पार्लर में जाकर स्टीम ले सकते है इससे काफी हद तक बाल सीधे हो जाते है.

प्रश्न- बाल सीधे करने वाला उपकरण मशीन?

उत्तर- बाल सीधा करने वाली मशीन को हेयर स्ट्रैटनर कहते है. ये आपके बालों को सीधा करने में मदद करता है.

प्रश्न- बालों को नैचुरली कैसे सीधा करे?

उत्तर- नारियल दूध और शहद का पेस्ट बनाकर बालों में लगाकर कुछ देर के लिए इस सूखने के लिए छोड़ दे इसके बाद बालों को धो ले इससे आपके बाल सीधे होने लगेंगे।

प्रश्न- क्या बालों को नैचुरली सीधा किया जा सकता है?

उत्तर- हाँ, आप घर पर ही अपने बालों पर एलोवीरा शहद और नारियल तेल का इस्तेमाल कर बालों को नैचुरली सीधा कर सकते है.

Question- How can I straighten my hair naturally?

Answer- coconut milk and honey is the best home remedy to straighten your hair naturally at home.

Question- Can Hair straightening at home naturally?

Answer- Yes, You can Use aloveera honey and coconut oil on your hair it is very effective home remedy to straightening at home naturally.

Question- How can hair straightening at home?

Answer- Buying a  Good Quality Hair Straightener and try on your hair carefully.

Question- Hair straightening tips in Hindi?

Answer- Buying a best quality hair straightener you can use some home made product and get straight hair.

error: