मुर्गा चाइनीज़ राशिफल व्यक्तित्व, मुर्गा राशि व्यक्तित्व, मुर्गा राशि व्यक्तित्व भविष्य-फल, चाइनीज़ मुर्गा पारिवारिक जीवन, Chinese Rooster Horoscope Personality and Family, Bhavishyafal Personality Rooster in Hindi, Zodiac Prediction Chinese Personality in Hindi, Rooster Personality and Family Life Rashifal
चाइनीज़ मुर्गा राशिफल व्यक्तित्व (Rooster Chinese Horoscope Personality) –
इस राशि के जातक साहसी और प्रतिभावान होते है. यह खुद में बहुत विश्वास करते है. यह बातूनी, मुखर, फ्रैंक,ईमानदार और वफादार प्रकृति के होते है. इस स्वभाव के कारण यह एक ही स्थान पर लगातार नहीं रह पाते इन्हे परिवर्त पसंद है.आप अपने कार्य को स्वतंत्रता पूर्व करना पसंद करते जिससे आपके क्षेत्रों में उन्नति होती है. आप शांतिपूर्वक कार्य करना पसंद करते है जिससे आपकी प्रेम संबंधी बाते धीमी गति से आगे बढ़ती है. यह अपने काम को कुषलता पूर्वक करना जानते है.
इनको दिखावा बिल्कुल पसंद नही है और अपने कार्यो की कुषलता पूर्वक करते है. आप समाजिक रूप से उन्ही व्यक्ति से संबंद रखना पसंद करते है जो विश्वास योग्य और भरोसेमंद हो. इस राशि की महिलाएं समाजिक रूप से बहुत काम लोगो से मतलब रखती है. यह अपने रिश्तों की प्रति बहुत कर्मठ और उर्जावान होती है. इन्हे अपनी विषेशता को प्रदर्शित करना पसंद नहीं है. यह अपने कार्य में विश्वाश रखती है. यह अपने उत्तरदायित्व को बेहतर तरीके से निभाती है यह अनुशासन में रहना पसंद करती है.
चाइनीज़ मुर्गा राशिफल पारिवारिक जीवन (Rooster Chinese Horoscope Family Life) –
इस राशि के व्यक्ति परिवारी रूप से काफी भावुक होते है. आपका यह साल पारिवारिक समस्याओं से दूर रहेगा. माता-पिता से संबंध अच्छे हो सकते है अगर आप उनके साथ समय व्यतीत करे जिसे उन्हें अपने पन का ऐहसास होगा.
बच्चों को हो सके तो इस साल कही गुमाने ले जाएंगे तो उसे वह तो खुश होगे साथ ही आपके जीवनसाथी को भी आपके साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. ऐसे में आपसी मन-मुटाव को दूर करने का अच्छा मौका रहेगा. लेकिन साथ ही आपको इस साल अपने ग़ुस्से पर नियंत्रण रखें और व्यवहारों मे संयम लाएँ.
मूषक वृषभ बाघ खरगोश ड्रैगन सांप अश्व बकरी वानर मुर्गा श्वान शूकर