करवा चौथ शुभ मुहूर्त Karwa Chauth Date Time 2026
करवाचौथ व्रत शुभ मुहूर्त 2026 Karwa Chauth Vrat Tithi Shubh Muhurt 2026
- साल 2026 में करवाचौथ का व्रत 29 अक्टूबर को रखा जाएगा|
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 29 अक्टूबर प्रातःकाल 01:06 मिनट
- चतुर्थी तिथि समाप्त – 29 अक्टूबर रात्रि 10:09 मिनट
- पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 05:38 मिनट से 06:56 मिनट तक|
- चन्द्रोदय का समय – रात्रि 08:11 मिनट|
करवाचौथ पूजा विधि Karwachauth Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ व्रत की पूजा के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान कर व्रत का संकल्प लें और सरगी खाएं. शाम को शुभ मुहूर्त में शिव परिवार की पूजा करें, चौकी पर करवा चौथ माता, माता पार्वती और शिव भगवान की प्रतिमा रखें। कलश की स्थापना करें, पूजा सामग्री अर्पित करें, व्रत कथा सुनें और अंत में करवा चौथ माता की आरती करें। चंद्रोदय पर चंद्रमा को जल से अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करना चाहिए.
करवाचौथ व्रत के नियम Karwachauth Niyam
- शास्त्रों के अनुसार करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखना चाहिए.
- शाम को करवाचौथ व्रत कथा सुननी चाहिए,
- मान्यता है की इस व्रत में चन्द्रमा को छलनी से देखना चाहिए.
- महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें.