मजेदार पहेलियाँ Hindi Paheliya Best Puzzle –
आज आपसे 5 हिंदी पहेलियाँ पूछी गयी है जिनके उत्तर आपको 20 सेकंड में देना है. अगर आप हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में दे देते है तो समझिये की आप स्मार्ट और जीनियस है. चलिए तो अब शुरू करते है.
5 मजेदार हिंदी पहेलियाँ Amazing Puzzles –
1. एक राजा की अनूठी रानी, दुम के सहारे पीती पानी बताओ क्या = दिया.
2. ना कभी किसी से किया झगड़ा. ना करे किसी से लड़ाई ,फिर भी रोज होती मेरी पिटाई =ढोलक
3. जितनी ज्यादा सेवा करता उतना में घटता जाता ,सभी रंग का नीला पीला पानी के साथ भाता जाऊ = साबुन
4. एक ऐसा काम, जिसे आदमी जिंदगी में 1 बार करता है, पर औरत हर रोज करती है = मांग भरना
राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
5. बेशक ना हो हाथ में हाथ, पर जीता है वो आपके साथ, बताओ वो है = परछाई