सफ़ेद बालों की समस्या कैसे दूर करें Home Remedies to get Black Hair

सफ़ेद बालों को काला बना देगा ये नुस्खा Change White Hair to Black Hair Naturally

Black Hair RemediesBlack Hair Remedies आजकल कई लोगों कम उम्र में ही हो रहे अपने सफेद बालों से काफी परेशान है. सफ़ेद बालों का होना आज एक आम समस्या बन चुकी है. प्रदूषण और सही तरह की देखभाल ना कर पाने के कारण बाल सफ़ेद होने लगते है. और हम इन्हे छुपाने के लिए अपने बालों में डाई या कलर करवाते है.

लेकिन बता दे कि सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए  नारियल का तेल सबसे फायदेमंद रहता है. अतः यदि आप नारियल तेल में कुछ खास चीजों को मिलाये तो यह तेल आपके बालों के लिए बहुत ही असरदार हो जाता है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

करी पत्ता Curry Leaf Black Hair Naturally

सफ़ेद बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल के तेल में कुछ करी पत्ते को पत्तियों के काले होने तक उबालें। फिर इस तेल को ठंडा होने के लिए रख दे. तेल ठंडा हो जाने पर अपने सिर और बालों की तेल से अच्छे से मालिश करें। और 45 मिनट तक बालों में इसके लगे रहने दे. यह उपाय बालों को काला करने के लिए काफी फायदेमंद है.

नींबू Lemon For Black Hair Remedies-

अपने बालों में आप नारियल तेल का इस्तेमाल नींबू के रस के साथ भी कर सकते है. नारियल तेल में निम्बू का रस मिलाकर आप बालों में अच्छे से मालिश करें। और कम से कम 1 घंटे बाद ही अपने बालों को धोएं।

सूखे आंवला Dried Amla Black Hair Remedies –

नारियल के तेल में सूखे आंवले के कुछ टुकड़े लेकर इन्हे अच्छे से उबाल लें। तेल के ठंडा हो जाने पर इसे अपने बालों और सिर पर तेल से मालिश करें। अपने बालों को धोने से पहले कम से कम एक घंटे के लिए या फिर रात भर के लिए छोड़ दें। इस प्रक्रिया को आप हफ्ते में कम से कम एक या फिर दो बार कर सकते है।

FAQ

प्रश्न- सफ़ेद बालों से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- आँवले के इस्तेमाल से सफ़ेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.

Question- How to get rid of white hair Problem?

Answer- Use amla get rid of white hair Problem.

प्रश्न- सफ़ेद बालों को काला करने का घरेलु उपाय क्या है?

उत्तर- सफ़ेद बालों को करी पत्ते की मदद से काला किया जा सकता है.

Question- What is easy home remedy for black hair?

Answer- White hair can be blackened with the help of curry leaves.

प्रश्न- क्या सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीकेसे काला किया जा सकता है?

उत्तर- हाँ, सफ़ेद बालों को नेचुरल तरीके से काला किया जा सकता है.

Question- Can white hair be naturally black?

Answer- Yes, white hair can be naturally black.

प्रश्न- सफ़ेद बालों को काला बनाने का अचूक नुस्खा?

उत्तर- सफ़ेद बालों को काला करने में निम्बू बहुत ही कारगर है.

Question- Recipe for making white hair black?

Answer- Lemon is very effective for white hair change to black hair.

error: