स्मार्टफोन चार्ज करते समय न करें ये 5 गलतियाँ How to Increase Mobile Battery Backup

फ़ोन चार्ज करते वक्त ना करे ये 5 गलतियाँ Don’t Do these Mistakes While Mobile Charging

Increase Mobile Battery BackupIncrease Mobile Battery Backup- आज के समय में स्मार्टफोन का प्रयोग बहुत ही आम हो चूका है. लेकिन इसके प्रयोग के साथ ही स्मार्टफोन यूजर की सबसे बड़ी परेशानी इसकी कम चलने वाली बैटरी बन चुकी है। स्मार्टफोन को चार्ज करने का तरीका भी यह तय करता है कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ कितनी होगी।

आज हम आपको उन 5 गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे हम अकसर स्मार्टफोन चार्ज करते समय कर देते है और जिसका असर बैटरी लाइफ पर भी पड़ता है.

स्मार्टफोन को साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें Use Mobile Charger Increase Mobile Battery Backup- 

जब भी आप अपना मोबाइल चार्ज करें तो ध्यान रखें कि स्मार्टफोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें। यदि आप किसी लोकल चार्जर से भी अपना स्मार्टफोन चार्ज करते है तो भी यह आपके स्मार्टफोन की बैटरी पर बुरा असर डालता है।

बैक कवर जरूर निकाल दें Remove Mobile Back Cover-

Increase Mobile Battery Backup स्मार्टफोन को चार्ज में लगाने से पहले मोबाइल का बैक कवर जरूर निकाल दें। क्योकि कई बार कवर होने के कारण चार्जर की पिन सही तरह से नहीं लग पाती। जिसके कारण चार्जिंग करते समय फोन गर्म भी जाता है और चार्जिंग भी जल्दी खत्म होती है. इसलिए चार्जिंग के दौरान मोबाइल कवर ना होना बेहतर रहता है।

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर ना लगे रहने दे Do Not Let The Smartphone Stay on Charge All Night-

Increase Mobile Battery Backup कई बार हम अपना मोबाइल रात भर चार्जिंग पर छोड़ देते है. याद रखें कि कभी भी अपने स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर ना लगे रहने दे। समरफोने में ओवरचार्जिंग होने की वजह से भी बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। स्मार्टफोन को हमेशा 100 % चार्ज रखना सहीं नहीं रहता। इसलिए कोशिश करें कि अपने मोबाइल को 80 से 90% चार्जिंग पर बंद कर दें।

थर्ड पार्टी ऐप ना रखें Do Not Use Third Party App-

Increase Mobile Battery Backup अधिकतर लोग अपने फ़ोन में बैटरी बचाने वाले कुछ ऐप इनस्टॉल करके रखते है लेकिन ये ऐप्प भी लगातार बैकग्राउंड में रन होते रहते है जिसके कारण भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। इसलिए कोशिश करें कि अपने स्मार्टफोन में बैटरी बचाने वाले या पहिए फास्ट चार्जिंग वाली थर्ड पार्टी ऐप ना रखें.

Increase Mobile Battery Backup अपने स्मार्टफोन को चार्ज पर तब लगाएं जब आपके फ़ोन में कम से कम 20% चार्जिंग हो. बिना डाउन हुए ही स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाने से दुष्प्रभाव पड़ता है। और इसके आलावा हमेशा उसी प्रकार के पावरबैंक का प्रयोग करें जो आपकी बैटरी के लिए उपयुक्त हो।

FAQ-

प्रश्न- मोबाइल धीमी गति से चार्ज समस्या को कैसे करें ठीक?

उत्तर- स्मार्टफोन को चार्ज में लगाने से पहले मोबाइल का बैक कवर जरूर निकाल दें।

Question- How to fix mobile slow charging problem?

Answer- Before charging smartphone please remove the back cover of the mobile.

प्रश्न- तेजी से कैसे करें फोन चार्ज ?

उत्तर- स्मार्टफोन में बैटरी बचाने वाले या पहिए फास्ट चार्जिंग वाली थर्ड पार्टी ऐप ना रखें.

Question- How do fast phone charging?

Answer- Do not keep third party app in mobile.

प्रश्न- मोबाइल चार्जिंग प्रॉब्लम समस्या से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- स्मार्टफोन को पूरी रात चार्जिंग पर ना लगे रहने दे।

Question- How to get rid of mobile charging problem?

Answer- Do not let the smartphone stay on charge all night.

प्रश्न- बैटरी चार्ज करने का तरीका क्या है?

उत्तर- स्मार्टफोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें.

Question- What is the right way to charge the battery?

Answer- Charge the smartphone with the same charger coming with it.

प्रश्न- मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है क्या करें?

उत्तर- चार्ज करने से पहले मोबाइल का बच कवर निकाल दे.

Question- Mobile not charging what to do?

Answer- removes the mobile cover cover before charging.

error: