स्किन के अनुसार कैसे चुने सहीं ब्लीच Face Bleach Tips to get Fair Glowing Skin

स्किन टाइप के अनुसार कैसे चुने सहीं ब्लीच Types of Bleach for Different Skin Types

Face Bleach Tips अधिकतर लोग अपने चेहरे को बेदाग व गोरा बनाये रखने के लिए फेसिअल और ब्लीचिंग का प्रयोग करते है. 

Face Bleach Tips चेहरे पर ब्लीचिंग करने से दाग धब्बे कम दिखते है और चेहरा ग्लो करने लगता है. इसलिए चेहरे पर निखार पाने के लिए महीने में कम से कम एक बार ब्लीच करना बैस्ट ऑप्शन रहता है। कई लोग ब्लीच करते समय अपनी स्किन टाइप पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते और पार्लर जाकर कोई सा भी ब्लीच अपनी स्किन पर करवा देते है जिससे उनकी स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुँचता है. आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार सहीं ब्लीच का चुनाव करें जिससे आपको बेहतर परिणाम प्राप्त हो. 

सैंसिटिव स्किन के लिए Bleach For Sensitive Skin Face Bleach Tips

सैंसिटिव स्किन वालों को वैसे भी अपनी स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है. बता दे कि सैंसिटिव स्किन के लिए लैक्टो ब्लीच बहुत ही बेहतर रहेगा क्योकि इसका आपकी स्किन पर ज्यादा तेज इंफैक्ट नहीं होता।

नॉर्मल स्किन के लिए Bleach For Normal Skin-

यदि आपकी स्किन नार्मल है तो आपके लिए ऑक्सी ब्लीच करवाना बैस्ट ऑप्शन हो सकता है. क्योकि इससे स्किन बहुत जल्दी ही ग्लो करने लगती है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फेयर स्किन के लिए Bleach For Fair Skin-

यदि आपकी स्किन फेयर है तो आपके लिए सैफरॉन ब्लीच करना बेहतर विकल्प रहेगा। सैफरॉन ब्लीच आपके चेहरे की फेयरनेस के लिए काफी कारगर हैं।

डार्क कलर के लिए Bleach For Dark Skin-

यदि आपकी स्किन का कलर डार्क है. तो आप पर्ल ब्लीच करवाए। इससे बेहतर इंपेक्ट आता है।

इसके आलावा यदि आपको किसी खास मोके पर कहीं जाना हो तो आप गोल्ड ब्लीच करा सकते है. क्योकि यह ब्लीच स्किन पर बहुत जल्द निखार लाने के लिए फायदेमंद रहती है.

FAQ

प्रश्न- कैसे चुने सहीं ब्लीच?

उत्तर- अपनी स्किन को ध्यान में रखकर चुने ब्लीच।

Question- How to choose right Bleach?

Answer- Keeping your skin in mind chooses bleach.

प्रश्न- घर पर ब्लीच कैसे करे?

उत्तर- घर पर ब्लीच करने से पहले टेस्ट जरूर कर ले.

Question- How to bleach at home?

Answer- Do the test before bleaching at home.

प्रश्न- ब्लीच करवाने के क्या फायदे है?

उत्तर- ब्लीच करने से त्वचा में निखार आता है.

Question- What are the advantages of bleaching?

Answer- The advantages of bleaching get glowing skin.

प्रश्न- ब्लीच कितने प्रकार की होती है?

उत्तर- ब्लीच दो प्रकार की होती है?

Question- How many types of bleach?

Answer: Bleach is of two types.

error: