बॉलीवुड के टॉप 10 स्टार्स की सुपर लग्जरी कार Top 10 Bollywood Actors Luxurious Cars
बात करते हैं बॉलीवुड के टॉप 10 स्टार्स की सुपर लक्ज़री करों की। बॉलीवुड के ये स्टार भी कारों के कम शौकीन नहीं हैं। जब बात बॉलीवुड के स्टार्स की लग्जरी कारों की आये तो इससे हमारी जिज्ञासा और भी बढ़ जाती है।
तो आइये सोशल मिडिया और मिडिया के अनुसार हम आपको बताते हैं कौन सी लग्जरी कार इन टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स के पास है।
शाहरुख़ – सबसे अमीर एक्टर्स में से एक ‘किंग खान’ के पास ऐसी कई लक्ज़री कारें हैं, इनके कार कलेक्शन मे Bugatti Veyron और BMW sports जैसी कारें शामिल हैं. Bugatti Veyron की कीमत 12 करोड़ रुपए है।
आमिर खान – बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान एक फेमस इंडियन फिल्म अभिनेता , डायरेक्टर और प्रोडूसर हैं। आमिर लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं। आमिर खान ने Mercedes S600 खरीदी है। उनकी ये कार सबसे महंगी कारों मे से एक है। जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
अजय देवगन – अजय देवगन बॉलीवुड के उन एक्टर्स मे से हैं, जो लक्ज़री कारों के काफ़ी शौक़ीन हैं। वैसे तो इनके पास कई लक्ज़री कारें है। लेकिन Maserati Quattroporte इनकी लक्ज़री कारों मे सबसे ख़ास है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है।
अमिताभ बच्चन – भारतीय सिनेमा पर 5 दशकों से राज़ कर रहें ‘बिग बी’ के पास दूसरे ऐक्टर्स के मुकाबले 25 कारों का बड़ा काफिला है। इनके इस काफिले मे सबसे लेटेस्ट कलेक्शन Rolls Royce Phantom है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
अक्षय कुमार – बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को बॉलीवुड जगत में मिस्टर खिलाडी के नाम से भी जाना जाता है। लग्जरी कारों के ये काफी शौकीन हैं। porsche cayenne इनकी पसंदीदा लग्जरी करों में से एक है। जिसकी कीमत है 3 करोड़ रूपये।
ऋतिक रोशन – बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन के फेमस फिल्म अभिनेता हैं। ऋतिक कई लक्ज़री कारों के मालिक हैं, जिनमे से Mercedes S500 और Jaguar XJ (जैगुआर xj )पसंदीदा हैं. Mercedes S500 की कीमत है 2 करोड़ रूपये।
जॉन अब्राहम – जॉन अब्राहम के बारे में तो सभी जानते हैं कि वो मोटर बाइक्स और कारों के बहुत शौक़ीन हैं। जॉन भारत में Yamaha ऑटोस के ब्रांड अम्बेस्डर भी हैं। जॉन अब्राहम इस समय 2013 Black Lamborghini Gallardo (लेम्बोर्गिनी गैलार्डो) और मॉडिफाइड Maruti Gypsy के मालिक हैं. Lamborghini Gallardo की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी अधिक है।
रणबीर कपूर – रॉकस्टार और बर्फी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रणबीर कपूर के पास कई बाइक्स और लक्ज़री कारें हैं। लेकिन Audi R8 इनकी लक्ज़री कारों में सबसे ख़ास है। जिसकी कीमत है 2 करोड़ रूपये।
संजय दत्त – फेमस इंडियन एक्टर और फ़िल्म निर्माता संजयदत्त को हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। ये ही नही संजू बाबा के पास Ferrari 599 GTB और कई स्पोर्ट कारें हैं।
सलमान खान – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान लग्जरी कारों के काफी शौकीन हैं। इनके पास कई लग्जरी करें हैं। जिनमे से Lexus Lx570 उनकी पसंदीदा है जिसकी कीमत 2 करोड़ रूपये हैं।