सीसीटीवी कैमरा खरीदते समय इन बातो को जरूर रखे ध्यान Best CCTV camera buying tips

सीसीटीवी कैमरा खरीदने से पहले जान ले ये ख़ास बातें CCTV Camera Types Buying Tips –

सीसीटीवी कैमराआज-कल सीसीटीवी कैमरा बहुत से लोगो की जरूरत बन गया है. कई लोग सीसीटीवी कमरे का इस्तेमाल घर, ऑफिस, या फिर दुकान की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए लिए करते है. सीसीटीवी कैमरा के कारण हर कोई सिक्योर फील करता  है. लेकिन सीसीटीवी कैमरा खरीदते वक़्त कई लोगो के मन में बहुत से सवाल उठते है.

उन्हें समझ नही आता कि एक अच्छे सीसीटीवी कमरे का चुनाव कैसे करें. आज हम आपको इस वीडियो में ऐसे ही कुछ आसान टिप्स बताएँगे जो आपको एक बेहतर CCTV कैमरा खरीदने में आपकी मदद करेंगे.

Types Of CCTV Camera 

  • सीसीटीवी कैमरा खरीदने से पहले आप CCTV कैमरा के प्रकार देख लें ताकि आप अपनी जरूरत और रिकॉर्डिंग एनवायरनमेंट के हिसाब से एक बेस्ट कैमरा खरीद सके. जैसे- स्टैण्डर्ड वायर कलर सिक्योरिटी कैमरा इसमें वायर कैमरा का इस्तेमाल ज्यादातर रात के लिए किया जाता है. वायरलेस CCTV कैमरा ये एक सिक्योर कैमरा है इसमें क्रिस्टल क्लियर विडियो और ऑडियो आती है आईपी नेटवर्क CCTV कैमरा ये कैमरा कंप्यूटर राऊटर और दूसरे डिवाइस से जुड़ता है इसमें इंटरनेट की मदद से रिमोट लोकेशन को देख सकते है.
  • इमेज चिप की क्वालिटी देख लें सीसीटीवी कैमरा खरीदने से पहले इमेज चिप की क्वालिटी देख लें इसमें सीएमओएस (CMOS) और सीसीडी (CCD) चिप का इस्तेमाल किया जाता है सस्ते सीसीटीवी कैमरे में सीएमओएस चिप का इस्तेमाल होता है.
  • अगर आपको किसी ऐसी जगह के लिए सीसीटीवी कैमरा खरीदना है जहाँ लाइट कम हो तो ब्लैक और वाइट कलर का कैमरा खरीदना बेहतर होगा.
  • आप लाइट लेवल CCTV कैमरा भी खरीद सकते है लाइट लेवल को एलयूएक्स (LUX) में नापा जाता है और इसके कैमरे में ज्यादा साफ इमेज दिखती है.
  • जब भी आप CCTV कैमरा खरीदने जाय तो हमेशा ज्यादा रेसोल्यूशन वाला CCTV कैमरा ख़रीदे ही ज्यादा रेसोल्यूशन में ज्यादा शार्प इमेज आती है.
  • डिजिटल विडियो रिकॉर्डर वाला CCTV कैमरा भी एक बेहतर ऑप्शन है ये एक बेस्ट रिकॉर्डर सिस्टम है.
  • फुल एचडी CCTV कैमरा भी बहुत अच्छा ऑप्शन होता है क्योकि इससे काफी साफ और शार्प विडियो आती है.
  • अगर आपका बजट कम है और आप अच्छा सीसीटीवी कैमरा खरीदना है तो एचडी CCTV कैमरा ख़रीदे.
  • इंफ्रारेड CCTV कैमरा कम लाइट में भी साफ विडियो बनाता है इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरे को आईआर (IR) कैमरा और नाईट विज़न सिक्योरिटी कैमरा भी कहते है.
error: