सबसे सस्ते बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर्स Cheapest High Quality Bluetooth Speakers –
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers आजकल ब्लूटूथ स्पीकर्स का घर-घर में प्रयोग होना बहुत ही कॉमन बात है. युवा पीड़ी की तरफ से ब्लूटूथ स्पीकर्स का क्रेज आजकल काफी देखने को भी मिल रहा है. आज आपको टॉप 5 ब्लूटूथ के बारे में बातएंगे जो काफी बेहतरीन है.
Portronics POR-280 Sound Pot Wireless Bluetooth Speaker Best Budget Wireless Bluetooth Speakers –
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers इस ब्लूटूथ स्पीकर्स का ज़ाइन काफी ज्यादा यूनिक है. इसमें आपको माइक्रोफोन के साथ ही चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलेगा. अगर बात करें इस स्पीकर की साउंड और बेस क्वालिटी की तो वो बहुत ही कमाल की है. इसका वेट 245 ग्राम है. इसमें आपको छोटी सी led लाइट भी दी गयी है. और इसका प्राइस 1,299 रुपये है.
इसे भी पढ़े-
टॉप 10 लेटेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स
Philips BT64B Portable Bluetooth Speakers –
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers इस ब्लूटूथ स्पीकर्स का डिज़ाइन भी काफी अच्छा है. इसमें आपको ऊपर की साइट ऑन-ऑफ, हाई वॉल्यूम – लो वॉल्यूम, के बटन देखने को मिलेंगे.
इस स्पीकर्स की साउंड और बेस क्वालिटी काफी बेहतरीन है. इसका वेट 145 ग्राम है. इसका प्राइस लगभग 1,575 रुपये है.
JBL GO Portable Wireless Bluetooth Speaker –
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers इसका डिज़ाइन काफी यूनिक रखा गया है. इसमें आपको सारे बेसिक्स बटन देखने को भी मिलेंगे. इसके आलावा इसमें आपको कॉल एक्सेप्ट और कॉल रिजेक्ट का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा. अगर साउंड क्वालिटी की बात की जाए तो वो भी काफी कमाल की है. इसका वेट 132 ग्राम है. इसका प्राइस लगभग 2095 रुपये है.
Zoook ZB Rocker Encore Bluetooth Speaker –
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers ये स्पीकर काफी पोरटेबल है इसे आप आसानी से कहीं भी केरी कर सकते है. इसकी साउंड क्वालिटी काफी कमाल की है. अगर ये पानी में भी चला जाये तो भी ये चलता रहेगा. इसका प्राइस लगभग 2000 रुपये है.
Philips BT50B Wireless Portable Bluetooth Speaker
Best Budget Wireless Bluetooth Speakers इसका वेट 91 ग्राम है वेट कम होने के कारण आप इसे आसानी से कहीं भी केरी कर सकते है. इसका डिज़ाइन भी काफी अच्छा है. साउंड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है अगर आप अपने सिंगल रूम के लिए ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे है तो ये स्पीकर आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस ब्लूटूथ स्पीकर का प्राइस लगभग 1,349.00 रुपये है.