सर्दियों में चेहरे की देखभाल की करें Winter Beauty Tips Get Fair Skin-
यह तो आप जानते ही है कि सर्दियों में शुष्क हवाओ के कारण हमारी स्किन बहुत ही रूखी और काली हो जाती है.
इसलिए सर्दियों के दिनों में हमे अपनी स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है. बता दे कि रात के समय हमारी स्किन में कई नए सैल्स का निर्माण होता है. ऐसे में रात में सोने से पहले चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर जरूर सोना चाहिए। यह बिलकुल भी जरूरी नहीं कि आप अपनी स्किन के लिए केमिकल युक्त ही ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करें. आप चाहे तो अपने किचन में मौजूद कुछ खास चीजों के प्रयोग से भी अपनी स्किन को मुलायम और गोरा कर सकते है. यदि आप खूबसूरत और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए रात को स्किन पर नैचुरल लोशन लगाएं।
तो इसे आपकी त्वचा बहुत ही कोमल हो जाएगी. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खास चीजों के बारे में बताने जा रहा है जो सर्दियां के समय हमारी स्किन के लिए वरदान सिद्ध होते है.
नारियल तेल का प्रयोग Use Coconut Oil For Face Winter BeautyTips-
हममे से कई लोग अपने बालों की मालिश के लिए नारियल तेल का प्रयोग करते है. नारियल तेल ना सिर्फ बालों के लिए बल्कि हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
रात को सोने से पहले अपनी स्किन पर अच्छे से नारियल तेल लगाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से आप आप अपनी स्किन को पहले से बहुत मुलायम सा फील करेंगे. इसी के साथ चेहरे पर नारियल तेल लगाने से दाग – धब्बे भी दूर होते है.
गुलाबजल और ग्लिसरीन का प्रयोग Use Rose Water For Winter Beauty Tips-
गुलाबजल और ग्लिसरीन का मिश्रण हमारी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी कारगर नुस्खा है. इन दोनों की बराबर मात्रा लेकर रोजाना रात को सोने से पहले अपनी स्किन में लगाए. इस मिश्रण के नियमित प्रयोग से हमारी स्किन काफी सॉफ्ट होती है.
दूध और गुलाबजल का प्रयोग Milk and Rose Water for Skin Care –
दूध और गुलाबजल का यह मिश्रण सर्दियां के दिनों में हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है. इसके प्रयोग के लिए सोने से पहले 3 चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कॉटन की मदद से अपनी स्किन पर अच्छे से लगाएं। इस पेस्ट से स्किन में मौजूद गंदगी साफ होगी और चेहरे के दाग – धब्बे दूर होते है।
इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
शहद का प्रयोग Use Honey For Winter Beauty Tips-
कई लोग अपनी ड्राई स्किन से काफी परेशान हो जाते है और सर्दियां के दिनों में उनकी यह परेशानी और भी बढ़ जाती है. ऐसे में आप अपने चेहरे पर शहद का प्रयोग कर सकते है। शहद को स्किन पर लगाकर 10 – 15 मिनट के लिए छोड़ दे. और 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
FAQ
प्रश्न- सर्दियों के मौसम में चेहरे की देखभाल कैसे करे?
उत्तर- सर्दियों में चहरे को मॉस्चुराइजर कर चेहरे की देखभाल कर सकते है.
Question- How to take care of face in the winter season?
Answer- You can take care of the face by mosurizing in winter.
प्रश्न- सर्दियों में त्वचा की चमक कैसे बढ़ाये?
उत्तर- सर्दियों में चेहरे की चमक के लिए घरेलु फेस पैक बनाये।
Question- How to increase skin glow in winter?
Answer- Make a home face pack for the face glow in the winter.
प्रश्न- ठंड में स्किन केयर टिप्स क्या है?
उत्तर- ठंड में गुलाबजल के इस्तेमाल करे.
Question- What is skin care tips in cold?
Answer- Use of Gulabjal in the cold for skin glow.
प्रश्न- सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा कैसे पाए?
उत्तर- सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करे.
Question- How to get rid of rusty skin in winter?
North- To get rid of rusty skin in winter use natural face pack.
प्रश्न- सर्दियों में हाथों की देखभाल कैसे करे?
उत्तर- सर्दियों में हाथो को मुलायम बनाने के लिए घरेलु स्क्रब का इस्तेमाल करे.
Question- How to take care of hand in winter?
Answer-Use home made scrub for softy hands.