सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस Top 10 Most Beautiful Indian TV Serial Actress 2017

टीवी सीरियल की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री Most Beautiful Indian TV Serial Actresses 2017

बात करते हैं 2017 की टीवी सीरियल्स की टॉप फेमस ब्यूटीफुल एक्ट्रेसस के बारे में। भले ही ये एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर काम करती हैं, लेकिन इन्होंने छोटे पर्दे की एक्ट्रेस के प्रति लोगों का नजरिया बदला हैं। 

इन एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल और अपनी अदाओं को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। ख़ूबसूरती के मामले में वैसे तो बॉलीवुड का कोई मुकाबला नहीं है पर आजकल की टीवी एक्ट्रेस भी फिल्म अभिनेत्रियों के लिए एक कड़ी चुनौती पेश कर रही है। अक्सर अपने इन्हे अपने अलग अलग अंदाज में देखा होगा। तो आइये बात करते हैं उन टॉप टीवी एक्ट्रेस की जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं।

हिना खान- यह रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का रो प्ले करने वाली हिना खान को उसके किरदार ने भारतीय टेलीविजन में सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में से एक बना दिया है।

हिना खान कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं सपना बाबुल का…बिदाई, चाँद छुपा बादल में और हिना खान रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन का हिस्‍सा हैं।

सनाया ईरानी – सनाया ईरानी एक भारतीय टीवी एक्ट्रेस हैं । सनाया स्टार प्लस के धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं? में खुशी कुमारी गुप्ता की भूमिका से घर-घर में पहचानी जाने लगी। सनाया ने यशराज बैनर की फिल्म फना में एक छोटी-सी भूमिका भी निभाई। हाल ही में उन्होने कलर्स पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक रंगरसिया में पार्वती (पारो) नामक मुख्य भूमिका भी निभाई।

जेनिफर विंगेट – टीवी सीरियल की जानी मानी अभिनेत्री जेनिफर अपनी खूबसूरती के लिए जानी  जाती हैं। इन्होने  2013 में सरस्वतीचंद्र नामक टीवी शो में कुमुद का किरदार निभाया था जिसमे इन्हे काफी सफलता मिली। कलर्स टीवी के शो बेहद में इन्होने माया का किरदार निभाया जिसमे इनके माया के अवतार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।

क्रिस्टल डेसूजा – टीवी जगत की जनि मानी अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने कहे न कहे और एक हज़ारों में मेरी बहना है जैसे पॉपुलर सीरियलों में अहम भूमिका निभाई है। ये टेलीविज़न जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में टॉप में आती है।

मौनी रॉय – बता दें की मौनी रॉय कत्थक डांस में महारथ हासिल कर चुकी हैं। साथ ही मौनी रॉय ने महादेव सिरियल में सति के रूप में खूब सुर्खियां बटोरी थी।

इस सफल शो के बाद मौनी ने कलर्स के बेहद पॉपुलर शो नागिन के साथ दस्तक दी। जिससे इन्हे काफी सफलता मिली। नागिन शो में मौनी के किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। कहा जा रहा है की जल्द ही ये टीवी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपना डेब्यू अक्षय कुमार के साथ करने जा रही हैं ।

दिव्यांका त्रिपाठी – टीवी सीरियल्स की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप में आती है दिव्यांका त्रिपाठी। वह टीवी सीरियल्स की सबसे जानी मानी व लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। ज़ी टीवी के धारावाहिक “बनू मैं तेरी दुल्हन” से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। बाद में उन्हें स्टार प्लस शो “ये हैं मोहब्बते” में “इशिता रमन भल्ला” के किरदार में लोगों ने काफी पसंद किया। 

निया शर्मा – निया शर्मा एक फेमस भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘एक हजारों में मेरी बहना हैं’ से की थी।

जिसमे इन्होने मानवी का रोल प्ले किया था लोगो द्वारा इनके किरदार को काफी पसंद किया गया। फिलहाल निया जी टीवी के एक सिरियल ‘जमाई राजा’ में लीड रोल की भूमिका निभा रही है।

राधिका मदान –  राधिका मदन एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। ये टेलीविज़न जगत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप में आती है। वर्तमान में, यह कलर्स टीवी पर प्रसारित एकता कपूर के शो मेरी आशिकी तुम से ही में इशानी की प्रमुख भूमिका में हैं। साथ ही राधिका मदन डांस रियलिटी शो झलक दिखला के सीजन 8 में भी दिखाई दी। इनकी फ़ैन फॉलोइंग भी काफ़ी अच्छी है।

सोनारिका भदौरिया – मुंबई में पली बढ़ी सोनारिका को पहचान मिली देवों के देव महादेव में पार्वती के किरदार से। तुम देना साथ मेरा सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनारिका कई साउथ इंडियन फ़िल्में भी कर चुकी हैं।

मुनमुन दत्ता-  टॉप10 मोस्ट ब्यूटीफुल टीवी सीरियल एक्ट्रेस की की लिस्ट में आने वाली मुनमुनदत्ता एक इंडियन फिल्म अभी नेत्री हैं। जो वर्तमान में सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कार्यरत हैं।  मुनमुन दत्ता को बबिता जी के किरदार से काफी प्रसिद्धि मिली है।

error: