शैम्पू करते समय ध्यान रखे ये बातें Tips for long lasting hair with shampoo
How to get Long Hair- अपने बालों के रख रखाव के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। बालों को घना मजबूत बनाने के लिए तेल की मालिश करते हैं महंगे से महंगा शैम्पू यूज करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप अपने बालों को साफ़ रखने के लिए रोज़ शैम्पू करती हैं तो ज्यादा बाल धोने से भी आपके बाल ख़राब भी हो सकते हैं।
बाल झड़ने से रोकने के घरेलु नुस्खे How to get Long Hair-
How to get Long Hair- लेकिन कई लोगों का ऐसा मानना होता है कि बालों की सफाई के लिए रोज़ शैम्पू करना जरूरी है। जिस प्रकार से हम रोज़ स्नान करते हैं उसी प्रकार से हमें बालों को भी डेली धोना चाहिए। सुंदर दिखने के लिए जितना मेकअप और सुन्दर कपड़े जरूरी हैं, उतना ही जरूरी है आपके बालों की देखभाल। आज हम आपको बताएंगे शैम्पू करने से पहले क्या वे बातें हैं जिन्हे हमे ध्यान रखना चाहिए।
रोजाना शैम्पू करना आपके बालो के लिए कितना जरुरी है How To Wash Hair With Care –
How to get Long Hair बता दे कि आपको अपने बाल रोज वॉश करने हैं या नहीं यह आपके बालो पर निर्भर करता है, बालों को रोज धोने से आपकी स्कैल्प पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसलिए हफ्ते में कितनी बार शैम्पू किया जाए यह आपकी स्कैल्प के टाइप पर निर्भर करता है।
अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो रोजाना शैम्पू यूज़ ना करे If Your Scalp is Dry, do not Use Shampoo Everyday-
How to get Long Hair अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो आपको रोज़ शैम्पू नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपकी स्कैल्प और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है जिससे आपको डैंड्रफ की समस्या हो सकती है और साथ ही स्कैल्प की बालों पर पकड़ भी कमजोर पड़ सकती है। इससे आपके बाल कमजोर हो जाएंगे और जल्दी टूटने लगेंगे। इसलिए ध्यान रखे कि अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है तो हफ्ते में 2 या 3 बार ही अपने बालों को धोये।
अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो रोजाना हेयर वाश करें If Your Scalp Is Oily Then Wash Hair Everyday –
How to get Long Hair अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है और बाल अपने आप तैलीय हो जाते हैं तो फिर भी आपको रोज़ हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। ऑयली स्किन होने के कारण बालों को हमेशा आयल फ्री रखना हो तो आपको हफ्ते में 4 बार हेयर वाश करना होगा लेकिन फिर भी रोज हेयर वाश न करें ऐसा करने से आपके बाल ख़राब हो सकते हैं।
शैम्पू का चयन हमेशा ध्यान से करें Choosing the Right Shampoo and Conditioner-
How to get Long Hair ध्यान रहे वही शेम्पू का यूज करें जो आपके बालों के लिए ठीक हो। आप किस आधार पर अपने शैम्पू का चयन करती हैं यह आपके बालों की प्रकृति पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें –
How to get Long Hair अपने बालों को कोमल और शयनी बनाये रखने के लिए ज्यादा हार्श शैम्पू का यूज़ न करें। ज्यादा हार्श या ज्यादा केमिकल्स वाले शैम्पू से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं जिससे बालो की चमक खो जाती हैं और आपके बाल झड़ने लगते हैं।
शैम्पू करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान दें These Things To Remember While Washing Your Hair-
How to get Long Hair शैम्पू करते समय सिर की हल्के हाथों से मसाज करना न भूलें। मसाज से सिर में रक्त संचार बेहतर होगा और आपके बाल और भी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे। कई बार हम अपने बालो को गर्म पानी से धो देते हैं लेकिन ऐसा बिलकुल भी न करें। गर्म पानी से बाल धोने से आपके बाल रूखे होते हैं। और झड़ना शुरू हो जाते हैं।
FAQ-
प्रश्न- डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?
उत्तर- बालों में अंडे के प्रयोग से भी आप डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।
Question :How to make hair last longer with shampoo?
Answer: Avoid Sulfates on Color, Use Clarifying Shampoos on Color, Use the Best Conditioner on Color, use coconut oil to make hair last longer.
प्रश्न- बालों से रुसी हटाने के आसान तरीके?
उत्तर- नीम के पत्तो के प्रयोग से भी आप रुसी हटा सकते हैं यह एक बेहतर उपाय है। इसके आलावा खट्टे दही का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Question: What to do dry hair?
Answer: If your hair is more dry then coconut oil will be good for it.
प्रश्न- क्या बाल रोज धोना चाहिए?
उत्तर- बाल रोज धोने से ख़राब दोमुहे और झड़ने लगते हैं रोजना बालों को धोने से स्केल्प पर बुरा प्रभाव पड़ता है। हमे हफ्ते में कम से कम 3 या 4 बार ही बाल धोने चाहिए।
Question: What to do to get rid of Dandruff’s problem?
Answer: You can also get rid of Dandruff with the use of eggs in the hair.
प्रश्न – हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए ?
उत्तर- यह बालों की स्केल्प पर डिपेंड करता है लेकिन फिर भी हमे अपने बाल हफ्ते में 3 या 4 बार ही धोने चाहिए।
Question: How to get rid of dandruff and hair fall?
Answer: With the use of neem leaves, you can remove the Russian. This is a better solution You can also use sour curd as well.
प्रश्न – ड्राय बालों के लिए क्या करें?
उत्तर- अगर आपके बाल ज्यादा ड्राय हैं तो इसके लिए नारियल तेल बेस्ट रहेगा।
Question: What are the things to keep in mind while shampooing?
Answer: Massage the head with the light hands, never wash the hair with hot water,
प्रश्न -कलर्ड बालों को शैम्पू करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें ?
उत्तर- कलर्ड बालों को शैम्पू करते वक़्त आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि आपके बालों से धुलने के बाद हेयर कलर पानी के साथ आपके कपड़ों पर भी फैल सकता है।
Question: Which is the best shampoo product in India?
Answer: Pantene, Dove, Sunsilk, Head & Shoulders, Beer, Himalaya are the best shampoo products in India.
प्रश्न- रूखे, बेजान बालो को मुलायम बनाने के लिए शैम्पू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
उत्तर- रूखे, बेजान बालो को मुलायम बनाना चाहते हैं तो ऐसे शैंपू से बाल धोएं जिसमें मॉस्चराइजर हो ताकि बालों में नमी लंबे समय तक बनी रहे।
Question: Bal jhadne ki smasya se kese payen chutkara?
Answer: Iske liye ap Shahad Besan Dahi Nimbu Nariyal Tel ka prayog kar sakte hain yah apke baalon ke liye kafi faydemand hoga.
प्रश्न- शैम्पू करते समय किन चीजों का ध्यान रखें?
उत्तर- सिर की हल्के हाथों से मसाज करें, बालो को गर्म पानी से कभी ना धोये,
प्रश्न -बेस्ट शैम्पू का चयन कैसे करें ?
उत्तर- वही शेम्पू का यूज करें जो आपके बालों के लिए ठीक हो।