ये कारण जो नहीं बनने देते आपको एक्सपर्ट These 5 Reasons Will Never Become an Expert

क्यों आप नहीं बन पाते किसी काम में एक्सपर्ट Become Expert Your Work-

कोई भी इंसान तब तक सफल नहीं हो सकता है जबतक की वो खुद को सफल होते हुए नहीं देखता है.

Become An Expert Become An Expert व्यक्ति असफल भी तभी होता है जब वह खुद को फेल होते हुए देखता है। कहा जाता है की सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है।आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से कुछ ऐसी बाते बताएँगे जिनके कारण व्यक्ति किसी भी काम में एक्सपर्ट नहीं हो पाता है तो आइए जानते है कि आखिर वो ऐसे कौन से कारण है जो व्यक्ति को उसके काम में एक्सपर्ट नहीं होने देती है.

काम को टालना Work off Become Expert-

किसी भी काम में एक्सपर्ट होने के लिए सबसे जरूरी है की आप आलस्य को छोड़ दे. हमारा आलस्य ही हमारी तरक्की की राह में सबसे बड़ा बाधक होता है। कई बार अपने ये देखा होगा की हमारे बहुत से काम आलस्य के कारण समय पर पूरे नहीं हो पाते हैं। एकबार यदि हम सोच लेते है की ये काम बाद में करूंगा तो वह काम अधूरा ही रह जाता है।

एक साथ बहुत सारे कामों को करना Doing a Lot of Things Together Become Expert- 

एक साथ बहुत सारे कामों को करने से भी व्‍यक्ति किसी भी काम में एक्‍सपर्ट नहीं हो पाता। जब भी हम कई सारे कामों को अपने हाथों में ले लेते है तो किसी भी काम को एकाग्रता के साथ नहीं कर पाते है जिस कारण काम उतने बेहतर ढंग से नहीं हो पाता है और हमारे उत्साह में भी कमी आने लगती है. इसीलिए एक बार में एक काम को ही हाथ में लेना चाहिए और उसे पूरा करने के बाद दूसरा काम करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

स्थिरता की कमी के कारण Lack of Stability Do Not Become Expert-

कभी-कभी काम में स्थिरता और गंभीरता की कमी के कारण भी व्‍यक्ति किसी काम में एक्‍सपर्ट नहीं हो पाता। इसलिए अपने किसी भी काम में एक्‍सपर्ट होने के लिए आपको अपने काम में स्थिरता और गंभीरता लानी होगी जिससे आप काम को बेहतर ढंग से कर पाए.  इसके लिए आपको नियमित रूप से काम करना चाहिए और किसी भी काम को लेकर ज्यादा एक्साइटेड ना हो.

जोखिम (रिस्क) लेने से डरना Fear of Taking Risks-

कई बार अपने देखा होगा की लोग रिस्क लेने से डरते है आपको अपने पुराने अनुभव के आधार पर निर्णय लेना अच्‍छी बात है, लेकिन जोखिम लेने से डरना ये सही नहीं है। सफलता हासिल करने और किसी भी काम में एक्सपर्ट बनने के लिए जोखिम लेना बहुत जरूरी है.

बहुत अधिक आत्मविश्वास का होना Have a Lot of Confidence Do Not Become Expert-

अक्सर आपने देखा होगा की कुछ लोग ऐेसे भी होते हैं जो जरूरत से ज्‍यादा ही आत्‍मविश्‍वासी होते हैं। ऐसे लोगों को हमेशा अपनी क्षमता पर बहुत ज्यादा विश्वास होता है, लेकिन कभी कभी ज्यादा कॉन्फीडेन्स के कारण ऐसे लोगो को हार का सामना करना पड़ता है वयक्ति को अपनी क्षमताओं के बारे में अच्‍छे से पता होना चाहिए। उसे किसी भी ग़लतफहमी में नहीं रहना चाहिए।

FAQ

प्रश्न- सफलता का मूल मंत्र क्या है?

उत्तर- कड़ी मेहनत और सच्ची लगन ही सफलता का मूल मंत्र है.

Question- What is the basic mantra of success?

Answer- Hard work and true passion is the key to success.

प्रश्न- जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करे?

उत्तर- जीवन में मेहनत से सफलता पा सकते है.

Question- How to become successful?

Answer- You can achieve success with hard work in life.

प्रश्न- सफल होने के आसान टिप्स क्या है?

उत्तर- सफल होने के लिए समय के मूल्य को समझना चाहिए।

Question: How to success tips in life?

Answer – The value of time should be understood to be successful.

प्रश्न- कौन सी बाते है जो आपको सफल होने से रोकती है?

उत्तर- किसी भी काम को कल पर टाल देना ही सफलता में बाधक है.

Question- What are the things that prevent you from succeeding?

Answer- Avoiding any work tomorrow is prevent from success.

error: