मलाला युसुफ़ज़ई के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Malala Yousafzai
मलाला युसुफ़ज़ई पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रान्त के स्वात जिले में स्थित मिंगोरा शहर की एक छात्रा है. इन्हें बच्चों के अधिकारों की कार्यकर्ता के लिए जाना जाता है. इनका जन्म 12 जुलाई 1997 को मिंगोरा, खयबेर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुआ. मलाला युसुफ़ज़ई, को मात्र 17 साल की उम्र में नोबल पीस प्राइज से नवज़ा गया. जब मलाला केवल 14 वर्ष की थी जब वे अपने उदारवादी प्रयासों के कारण वे आतंकवादियों के हमले का शिकार बनी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद वे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आ गई.
सुविचार (Quotes) 1. मैं शांति में यकीन करती हूँ। मैं दया में यकीन करती हूँ।
सुविचार (Quotes) 2. मैं शिक्षा प्राप्त करुँगी- चाहे घर में, स्कूल में या कहीं और।
सुविचार (Quotes) 3. मैं कहती हूँ कि मैं डर से शक्तिशाली हूँ।
सुविचार (Quotes) 4. अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा।
सुविचार (Quotes) 5. अपनी बेटियों का सम्मान करिए। वे सम्माननीय हैं।
सुविचार (Quotes) 6. जब पूरी दुनिया खामोश हो तब एक आवाज़ भी ताक़तवर बन जाती है।
सुविचार (Quotes) 7. चलिए अब अपना भविष्य बनाएं, चलिए अपने सपनो को कल की हक़ीकत बनाएं।
सुविचार (Quotes) 8. एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं।
सुविचार (Quotes) 9. प्यारे बहने और भाइयों, हम रौशनी का महत्त्व तब समझते हैं जब हम अन्धकार देखते हैं।
सुविचार (Quotes) 10. लोग कौन सी भाषा बोलते हैं, त्वचा का रंग, या धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।
सुविचार (Quotes) 11. आप कहीं भी चले जाएं, स्वर्ग में भी, आप अपने घर को मिस करेंगे।
सुविचार (Quotes) 12. मैं अपना चेहरा नहीं ढकती क्योंकि मैं अपनी पहचान दिखाना चाहती हूँ।
सुविचार (Quotes) 13. शिक्षा न ईस्टर्न है न वेस्टर्न। शिक्षा शिक्षा है और ये हर एक मानव का अधिकार है।
सुविचार (Quotes) 14. अगर आप फ्यूचर जनरेशन पर फोकस नहीं करते, इसका मतलब आप अपने देश को बर्वाद कर रहे हैं।
सुविचार (Quotes) 15. बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन मुझे लगता है इन सभी समस्याओं का समाधान है; वो बस एक है, और वो शिक्षा है।
सुविचार (Quotes) 16. कुछ लोग और लोगों से कुछ करने के लिए कहते हैं। मेरा मानना है कि, मैं किसी और का इंतज़ार क्यों करूँ? क्यों न मैं एक कदम उठाऊं और आगे बढ़ जाऊं।