मदर टेरेसा के प्रेरणादायक सुविचार Mother Teresa Thoughts and Quotes

मदर टेरेसा के अनमोल ज्ञानवर्धक विचार Best Thoughts of Mother Teresa

%e0%a4%ae%e0%a4%a6%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8मदर टेरेसा वास्तविक नाम अगनेस गोंझा बोयाजिजू था तथा इनका जन्म 26 अगस्त, 1910 को स्कॉप्जे (अब मेसीडोनिया में) में हुआ था. मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं. मदर टेरेसा नेड 45 साल तक गरीबो, बीमारो आदि की सेवा की तथा इन्होंने 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ली तथा 1950 में कोलकता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की. मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाजा गया था.

विचार (Quotes) 1. शांति की शुरुआत मुस्कराहट से होती है.

विचार (Quotes) 2. क्या आप जानते हैं कि आपका पड़ोसी कौन है?

विचार (Quotes) 3. यदि आप सौ लोगो को नहीं खिला सकते तो एक को ही खिलाइए.

विचार (Quotes) 4. उनमे से हर कोई किसी न किसी भेष में भगवान है.

विचार (Quotes) 5. मैं चाहती हूँ कि आप अपने पड़ोसी के बारे में चिंतित हों.

विचार (Quotes) 6. सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नहीं है, बल्कि अवांछित होना ही सबसे बड़ी बीमारी है.

विचार (Quotes) 7. जहाँ जाइये प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे.

विचार (Quotes) 8. छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है.

विचार (Quotes) 9. यदि हमारे मन में शांति नहीं है तो इसकी वजह है कि हम यह भूल चुके हैं कि हम एक दुसरे के हैं.

विचार (Quotes) 10. जिस व्यक्ति को कोई चाहने वाला न हो, कोई ख्याल रखने वाला न हो, जिसे हर कोई भूल चुका हो, मेरे विचार से वह किसी ऐसे व्यक्ति की तुलना में जिसके पास कुछ खाने को न हो से कहीं बड़ी भूख, कहीं बड़ी गरीबी से ग्रस्त है.

error: