टॉप – 10 Rapper और उनकी wife’s
इंडिया में कई मशहूर रैपर हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत के बाल पर आज अपना नाम एक ऊँचे शिखर में पंहुचा दिया है. आज हम आपको इंडिया के कुछ ऐसे रैपर के बारे में बताएंगे जो आज पुरे विश्व में छाये हुए हैं.
यो यो हनी सिंह (yo yo Honey Singh) –
हनी सिंह का नाम तो अपने सुना ही होगा।
हनी को लोग ‘यो यो हनी सिंह’ के नाम से भी जानते हैं| ये हैं इंडिया के मसहूर रैपर, इनका जन्म नाम है हिरदेश सिंह हनी सिंह पंजाब के होशियारपुर गांव के रहने वाले हैं, हनी सिंह की जो खूबसूरत सी पत्नी है उनका नाम है शालिनी सिंह तलवार जिन्हें हनी सिंह के साथ पहली बार इंडियाज़ रॉ स्टेज में देखा गया| उनके गाने युवाओं पर खास प्रभाव डालते हैं । हनी सिंह एक पंजाबी रैपर, अभिनेता और संगीतकार हैं.
वे बॉलीवुड में काफी चर्चित नाम हो चुके हैं ।उन्हे 2013 के अंत में पॉपुलेरिटी तब मिली जब उन्हे बॉलीवुड की बिग बजट फिल्में – ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘बॉस’ में गाने का मौका मिला । उनका लुंगी डांस लोगो की जुबान पर चढ़ गया ।
मशहूर रैपर बादशाह (fames rapper Badshah) –
आप तो जानते ही हैं कि बादशाह बॉलीवुड के जाने मने अभिनेता और एक भारतीय रैपर गायक कलाकार हैं | बादशाह का जन्म एक पंजाबी परिवार में दिल्ली में हुआ था | इनका असल नाम है आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया | इन्होंने मुख्यतः अंग्रेजी, हिन्दी,पंजाबी और हरयाणवी भाषाओं में अपने गाने गए हैं| बादशाह की Beautiful wife का नाम है जेस्मिन | अपने करीयर की शुरुआत बादशाह ने यो यो हनी सिंह के साथ 2006 में की थी | उन्होंने यो यो हनी सिंह , दिलजीत दोसांझ और ग्रिप्पी ग्रेवाल के साथ कई गाने गए हैं उनका अपना गाना डीजे वाला बाबु लोगो के बीच बहुत प्रसिद्ध हुआ |
रफ़्तार (Rafter) –
मशहूर रैपर /गायक ‘ रफ़्तार ‘ का जन्म 16 नवम्बर को दिल्ली ,भारत में हुआ था। इनका जन्मनाम है ‘दीलीन नायर’ इन्हें RAA के नाम से भी जाना जाता है रफ़्तार की पत्नी का नाम है कोमल बोहरा | ये पूर्व में यो यो हनी सिंह द्वारा गठित माफ़िया मुंडेर के सदस्य थे । रफ़्तार लोगो की नजरों में तब आये जब उन्होंने माफ़िया मुंडेर का ग्रुप छोड़कर आरबीडी के गाने गए | उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी संगीत का उत्पाद शुरू कर दिया । इन्होंने बॉलीवुड में एक डांसर के रूप में अपना करियर बनाया । सबसे पहले रफ्तार को आरबीडी के गीत ‘वी डवीन ईट बिग’ में पेश किया गया था | उसके बाद उन्होंने एलबम बर्न स्टार में अभिनय किया और तीन गानों “मजनू ,शुगर ,बोतल” में योगदान दिया । रफ़्तार अपने प्रसंशकों को ” आर ऐ ऐ आर्मी ” के रूप में बुलाते हैं |
इमरान खान (Imran Khan) –
इनका जन्म 28 मई 1984 में हेग, नीदरलेंड में हुआ था | 2007 में आये उनके गाने “नी नचले” से इन्हें प्रसिद्धि मिली । 2009 में इमरान खान ने अपनी एलबम ” unforgettable ” (हिंदी – अविस्मरणीय ) लॉन्ज किया । इसकी वजह से इन्हें मिस्टर अनफॉर्गेटबले भी कहते हैं | इसी एलबम के कई गानों की वजह से पुरे विश्व में उन्हें पंजाबी गायक का दर्जा मिला और इन्हें “शहरी पंजाबी संगीत का बादशाह” भी खा जाता है | इमरान खान की पत्नी का नाम है अवंतिका मालिक | उनके प्रसिद्ध गाने हैं – एम्लीफायर , नी नचले ,और बेवफा |
बोहेमिया (Bohemia) –
बोहेमिया का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 15 अक्टूबर 1979 में हुआ था । इनका Real नाम है रोजर डेविड जो पाकिस्तानी अमेरिकन रैपर हैं और ये इंडिया में बहुत फेमस हैं | बोहेमिया की शादी 2016 में सनी डेविड से हुई बोहेमिया सिक्ख और क्रिश्चन दोनों धर्मो को मानते है | इनके फेमस सॉंग हैं – पैसा नशा प्यार , विच प्रदेशन दी ,द रेप स्टार और गुलाबी, बोहेमिया कई फिल्मो में साउंड ट्रेक भी दे चुके हैं जिनमे देशी बॉयज ,फरार ,सुपर खिलाडी चाँदनी चौक टू चाइना हैं|
अक्षय कुमार ( Akshy Kumar ) –
अक्षय कुमार उर्फ़ राजीव हरी ओम भाटिया मशहूर अभिनेता होने के साथ साथ मार्शल आर्ट में भी पारंगत हैं । इनका जन्म पंजाब के अम्रतसर में हुआ था । अक्षय कुमार की शादी राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई है| एक्शन खिलाड़ियों की तरह अक्षय कुमार ने हिंदी फिल्मो में पुलिस का किरदार भी निभाया है |