बाथरूम और किचन टाइल्स की सफाई के आसान टिप्स Home care kitchen and bathroom tiles cleanliness easy tips

कैसे करे बाथरूम किचन के टाइल्स की सफाई tiles cleanliness tips 

Bathroom Tiles Ki SafaiBathroom Tiles Ki Safai- आजकल घरों में टाइल्स का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. टाइल लगाने से बाथरूम, किचन की खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है लेकिन अगर टाइल की साफ सफाई ठीक से नहीं की जाती है तो इसकी खुबसुरती फीकी पड़ने लगती है.

(Bathroom Tiles Ki Safai) किचन और बाथरूम की सफाई Kitchen Bathroom Tiles Cleaning Tips-

आज हम किचन और बाथरूम में लगी टाइल्स को किस तरह सावधानी के साथ आसानी से साफ़ करे इस बारे में बात करेंगे.

टाइल्स के दाग धब्बे कैसे हटाए How to remove stains of tiles-

Bathroom Tiles Ki Safai कुछ गन्दगी ऐसी होती है जो सिर्फ पानी से घिस कर धोने से ही साफ हो जाती है। इस प्रकार की गन्दगी के लिए क्लीनर या ब्रश की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इसे भी पढ़ें  –

Bathroom Tiles Ki Safaiजब भी आप टाइल साफ करे तो ध्यान रखे की इसके लिए तार वाला ब्रश नहीं लेना चाहिए इससे टाइल पर खरोंचे या निशाँ बन सकते है.

टाइल्स के जॉइंट्स की सफाई Cleaning grout between floor tiles-

Bathroom Tiles Ki Safai  टाइल के जोइंट को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करनी चाहिए।

Bathroom Tiles Ki Safai टाइल पर किसी भी प्रकार का क्लीनर लगाने से पहले ट्राई करके देख लेना चाहिए की टाइल्स के रंग इसका कोई ओप्पोसिट इफ़ेक्ट तो नहो हो रहा है.

टाइल्स से चिकनाहट की सफाई-

Bathroom Tiles Ki Safai घर में इस्तेमाल होने वाले बेकिंग सोडा और सिरके से बाथरूम और किचन टाइल की सफाई की जा सकती है स्प्रे के बाद टाइल्स को घिस कर गर्म पानी से धो दें। इसके बाद सूखे कपडे से पोछा लगा दें।

Bathroom Tiles Ki Safai बर्तन धोने के लिक्विड को भी टाइल के जॉइंट और टाइल्स पर लगा कर कुछ देर छोड़ दे फिर घिस कर साफ कर दें। बाद में गर्म पानी से धोकर सफाई कर दें। टाइल्स चमकने लगेगी. 

गन्दी टाइल पर नींबू रगड़ कर दस से पंद्रह मिनट के बाद मुलायम गीले कपड़े से पोछ देने से भी टाइल चमक जाती है ।

Bathroom Tiles Ki Safai यदि टाइल के जोइंट में दरारें पर गयी हो तो उन्हें रिपेयर करवा लेनी चाहिए ताकि पानी जमा नहीं हो और गन्दगी ना फैले.

FAQ- 

प्रश्न- बाथरूम के टाइल्स को कैसे चमकाएं?
उत्तर- आप बाथरूम के टाइल्स को चमकाने के लिए बर्तन धोने के लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डेली यूज़ के लिए यह बेहतर है।

प्रश्न- बाथरूम के फर्श के दाग धब्बे कैसे साफ़ करें?
उत्तर- नींबू का प्रयोग इसके लिए बेस्ट उपाय है।

प्रश्न- टाइल्स की चिकनाहट को कैसे साफ़ करें?
उत्तर- इसके लिए आप निम्बू बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं।

प्रश्न- टाइल्स के जॉइंट की सफाई कैसे करें?
उत्तर- आप बेकिंग सोडा के प्रयोग से टाइल्स के जॉइंट्स को साफ़ कर सकते हैं इसके लिए आप एक टूथ ब्रश की मदद से टाइल के जॉइंट पर बेकिंग सोडा का पेस्ट घिसें। कुछ देर छोड़ने के बाद गर्म पानी से धो ले।

प्रश्न- टाइल्स के जिद्दी दाग कैसे हटाए?
उत्तर- फर्श पर सिरके से स्प्रे से और बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप टाइल्स के जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं।

प्रश्न टाइल्स को खरोंच से बचने के लिए क्या करें?
उत्तर- कभी भी तार वाले ब्रश का इस्तेमाल ना करें टाइल्स की सफाई के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करें।

प्रश्न- बाथरूम किचन टाइल्स की सफाई के घरेलु उपाय?
उत्तर- बेकिंग सोडा और सिरके से भी आप बाथरूम और किचन टाइल की सफाई कर सकते है।

प्रश्न- बाथरूम टाइल्स की सफाई के समय ध्यान रखने योग्य बातें?
उत्तर- सफाई के दौरान टाइल के जोइंट को कोई नुकसान ना पहुंचे इसके लिए आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई करें।

प्रश्न- टाइल के जोइंट की गन्दगी कैसे साफ़ करें ?
उत्तर- आप किसी छोटे ब्रश जैसे की टूथब्रश की मदद से इन दरारों को साफ कर सकते हैं लेकिन अगर टाइल के जोइंट में दरारें बड़ी है तो उन्हें रिपेयर करवा लें ताकि पानी जमा नहीं हो और गन्दगी ना फैले।

Question: How to clean bathroom tiles Esyli?
Answer: You can use lemon and baking soda to clean bathroom tiles.

Question: How to clean bathroom floor?
Answer: Use of lemon is the best remedy for this to clean bathroom floor.

Question: How to clean joints of tiles?
Answer: You can clean the joints of tiles using baking soda, for this you need to wear a baking soda paste on the tile joint with the help of a toothbrush. After leaving for some time wash with hot water.

Question- Home remedies for cleaning bathroom kitchen tiles?
Answer: You can also clean bathroom and kitchen tiles from baking soda and vinegar.

Question: Bathroom tilels se daag dhabbe chudaane ke tarike kya hain?
Answer:  Baking soda ka pryog kare yah iske liye behad asarkari hai.

Question: Bathroom Tiles Ki Safai kese karen?
Answer: Iske liye ap gharelu upay me nimbu or  baking soda ka istemaal kar sakte hain.

error: