ऐसे करें फ्री जिओ फ़ोन की प्री बुकिंग free jio phone pre booking
Free Jio Phone Pre Booking- रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के 40वें एजीएम में जियोफोन लॉन्च कर दिया है. इस मीटिंग के दौरान मुकेश अम्बानी ने बताया द जियो फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त से शुरु हो जाएगी .
जियोफोन खरीदने के लिए के लिए कस्टमर 24 अगस्त से प्री-बुकिंग करा सकते है ये फ़ोन ग्राहकों को 1 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. इस फ़ोन के लिए आपको 1500 रूपये की सिकुरिटी मनी देनी होगी जो 3 साल बाद रिफंडेबल होगी. फ्री डाटा का मिसयूज रोकने के लिए यह डिपोजिट मनी रखी गई है इस फ़ोन की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी फ़ोन को बुक करने के लिए आप इसकी बुकिंग माय जीयो ऍप से कर सकते है
इसके साथ ही 24 अगस्त से अपने नजदीकी जिओ स्टोर पर भी इसकी बुकिंग करा सकते है.