फ्रिज रैफ्रिजरेटर की बदबू दूर करने के अचूक उपाय
वर्तमान युग में हर घर में रैफ्रिजरेटर यानि फ्रीज़ होना आम बात है. गर्मी में खाने की वस्तुओं को बचाने के लिए हम फ्रीज़ का इस्तेमाल करते हैं. गर्मियों में ठंडा पानी, जूस बनाने, आइसक्रीम बनाने, दूध को फटने से बचाने या खाने को सुरक्षित रखने में इससे बहुत सहायता मिलती है. कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखी चीजों की गंध आपस में मिलकर बदबू में बदल जाती है.
या कुछ सड़ जाए तो भी फ्रिज से बदबू आने लगती है. फ्रिज की सफाई व देखभाल करनी भी उतनी ही जरूरी है जितना कुंकिग गैस की. कुछ घरेलु उपाय से आप अपने फ्रीज़ को साफ़ तथा दुर्गन्ध रहित रख सकते हैं.
फ्रीज़ से बदबू आने का कारण
अधिक दिनों तक बासी खाना रखना – यदि फ्रीज़ में अधिक दिनों का बासी खाना रख दिया जाए तो फ्रीज़ से बदबू आने लगती है. इसलिए अपने फ्रीज़ को हमेशा साफ रखें तथा बासी खाना ना रखें.
सड़े हुए फल सब्जी रखने के कारण – फ्रीज़ में बदबू आने का प्रमुख कारण फ्रीज़ में सड़े हुए फल तथा सब्जी रखना. इनसे फ्रीज़ में अत्यधिक बदबू आने लगती है.
फ्रीज़ की बदबू को दूर करने के टिप्स
फ्रीज़ से बासी खाना ना रखें
फ्रिज में बदबू आने का प्रमुख कारण फ्रीज़ में बासी रखना है. इसलिये जो खाने का समान ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता उसे कम मात्रा में खरीदे,और अपने फ्रीज़ को साफ़ तथा शुद्ध बनाए रखें.
खाने की वस्तुएं ढंक कर रखें
कोई भी तेज महक वाली खाने की चीज को यदि आप फ्रीज़ में रखें तो उसे ढक कर ही रखें क्योंकि उस वस्तु की महक पुरे फ्रीज़ में नहीं फैलेगी और फ्रीज़ से दुर्गन्ध भी नहीं आएगी.
नींबू का उपयोग
निम्बू का उपयोग फ्रीज़ की बदबू दूर करने के लिए सबसे अच्छा उपाय है. फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए थोड़े पानी में एक नींबू का रस मिला लें. अब इस पानी को फ्रिज में रखें. इससे फ्रीज़ की बदबू कम होने लगेगी और फ्रीज़ से निम्बू की सुगंध आने लगेगी.
फ्रीज़ की सफाई
हर दिन फ्रीज़ की सफाई नहीं की जा सकती. इसलिए महीने में एक बार जरूर फ्रीज़ की सफाई करें. इससे फ्रीज़ से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा का उपयोग
बेकिंग सोडा पाउडर किचन की सफाई करने का बहुत अच्छा तथा आसान तरीका है. फ्रीज़ की सफाई करने के लिए एक कप में बेकिंग सोडा भर कर अपने फ्रिज में रखें कुछ टाइम बाद आप फ्रीज़ खोल के देखें. आप देखेंगे की कुछ ही समय में आपके फ्रीज़ की बदबू खत्म हो चुकी होगी.
न्यूजपेपर का उपयोग
न्यूजपेपर फ्रीज़ की सफाई करने का सबसे अच्छा तथा आसान उपाय है. कुछ हफ्तों तक न्यूजपेपर को फ्रीज़ में रखें. न्यूजपेपर फ्रीज़ की सारी बदबू को सोख लेता है. फल इत्यादि के साथ न्यूजपेपर को ना रखें क्योंकि इनकी स्याही फलों में लग सकती है.
कॉफी बीन्स का उपयोग
कॉफी बीन्स फ्रीज़ की बदबू को दूर करने का अच्छा उपाय है. कॉफी बीन्स को कटोरी में रखकर फ्रिज में रख दें इससे फ्रिज से न केवल बदबू चली जाएगी बल्कि काॅफी की सोंधी खुशबू भी आने लगेगी.