बेस्ट फेयरनेस क्रीम कैसे खरीदे Best Fairness Creams buying tips
Best Face Whitening Fairness Creams- आज के समय में गोरी और ग्लोइंग स्किन कौन नहीं पाना चाहता. हम सभी लोग अपनी स्किन को गोरा बनाने के लिए कई फेयरनेस क्रीम का प्रयोग भी करते है.
फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें Best Face Whitening Fairness Creams-
आजकल बाजार में ‘सिर्फ सात दिनों में गोरी त्वचा. या फिर गोरेपन का दावा करने वाली कई फेयरनेस क्रीम्स आपको मिल जाएँगी लेकिन क्या वाकई इनसे रंगत में निखार आता है? Best Face Whitening Fairness Creams ध्यान रखें कि फेयरनेस क्रीम में कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपकी स्किन में ग्लो लाती हैं और कौन से केमिकल नुकसान पहुंचाते हैं, इसकी जानकारी होना काफी जरूरी है। फेयरनेस क्रीम के लेबल पर छपीं इन चीजों के आधार पर आप जान सकते है कि आपके लिए कौन सी फेयरनेस क्रीम बेहतर है।
आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने लिए एक बेहतर फेयरनेस क्रीम खरीद सकते है Best Face Whitening Fairness Creams.
फेयरनेस क्रीम Choose Best Whitening Cream for Face-
Best Face Whitening Fairness Creams आज के समय में गोरी और ग्लोइंग स्किन कौन नहीं पाना चाहता. हम सभी लोग अपनी स्किन को गोरा बनाने के लिए कई फेयरनेस क्रीम का प्रयोग भी करते है. आजकल बाजार में ‘सिर्फ सात दिनों में गोरी त्वचा. या फिर गोरेपन का दावा करने वाली कई फेयरनेस क्रीम्स आपको मिल जाएँगी लेकिन क्या वाकई इनसे रंगत में निखार आता है?
ध्यान रखें कि फेयरनेस क्रीम में कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपकी स्किन में ग्लो लाती हैं और कौन से केमिकल नुकसान पहुंचाते हैं, इसकी जानकारी होना काफी जरूरी है। फेयरनेस क्रीम के लेबल पर छपीं इन चीजों के आधार पर आप जान सकते है कि आपके लिए कौन सी फेयरनेस क्रीम बेहतर है। आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने लिए एक बेहतर फेयरनेस क्रीम Best Face Whitening Fairness Creams खरीद सकते है.
इसे भी पढ़ें – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
एएचए AHA CREAM For Fairness-
एएचए (अल्फा हाइड्रॉक्सी अम्ल) स्किन की रंगत को निखारने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। गन्ने और छाछ में पाए जाने वाले इस तत्व का प्रयोग आयुर्वेदिक कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल करती हैं। अपने लिए फेयरनेस क्रीम्स खरीदते समय एक बार जरूर चेक कर ले कि आपकी फेयरनेस क्रीम में ये अम्ल जरूर हों।
विटामिन ए से जुड़े तत्व Vitamin A related elements-
विटामिन ए से बनने वाले तत्व रेटिनोल, रेटिनलडीहाइड और रेटिनल पामिटेट जैसे तत्व त्वचा की रंगत को निखारने में सहायक होते हैं। ये आपकी स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ाते हैं जिससे स्किन हेल्थी रहती है।
विटामिन सी से जुड़े तत्व Vitamin C related elements –
विटामिन सी आपकी स्किन को निखारने के साथ Best Face Whitening Fairness Creams ही स्किन में हो रहे दाग-धब्बे को भी दूर करता हैं। किसी भी फेयरनेस क्रीम में कम से कम 10 प्रतिशत तक विटामिन सी होना जरूरी है। इसलिए अपने लिए कोई भी फेयरनेस क्रीम खरीदते समय एक बार क्रीम में मौजूद विटामिन सी की मात्रा भी जरूर चेक कर ले.
FAQ –
प्रश्न- फेयरनेस क्रीम खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें?
उत्तर- फेयरनेस क्रीम में कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपकी स्किन में ग्लो लाती हैं और कौन से केमिकल नुकसान पहुंचाते हैं, इसकी जानकारी होना काफी जरूरी है।
प्रश्न- फेयरनेस क्रीम क्या है?
उत्तर- चेहरे को क्लीन गोरा और चमकदार बनाने वाली एक प्रकार की क्रीम है।
प्रश्न- फेयरनेस क्रीम क्यों जरुरी है?
उत्तर- गोरी और चमकती त्वचा पाने के लिए यह बेहतर उपाय है।
प्रश्न- फेयरनेस क्रीम के लाभ क्या हैं?
उत्तर- गोरी और ग्लोइंग स्किन के लिए यह कभी असरदार है।
प्रश्न- फेयरनेस क्रीम में कौन सी ऐसी चीजें हैं जो आपकी स्किन में ग्लो लाती हैं ?
उत्तर- विटामिन सी, विटामिन ए, एएचए ये स्किन की रंगत को निखारने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
Question: How to buy the right fairness cream?
Answer: Always check the ingredients present in the product, always check the presence of ingredients like bleaching agents steroids, mercury and koiic and retraction.
Question: What is fairness cream?
Answer: Fairness creams are also known as skin lightening creams,These creams basically work by reducing a pigment called melanin in the skin.
Question: Why is fairness cream necessary?
Answer: This is a great way to get the gloving and white skin. it is only block sun rays and prevent secretion of melanin.
Question: What are the benefits of fairness cream?
Answer: This is reduce the appearance of spots and other blemishes on your face.