फेमस जोड़ियां Most Popular Jodi’s of Indian TV Serials 2017 Review

टीवी सीरियल्स की सबसे फेमस जोड़ियां Most popular Jodi of endian television 2017

आज बात करते हैं टॉप 10 टीवी सीरियल की उन जोड़ियों के बारे में जो टीवी जगत की सब पॉपुलर और सबसे फेमस जोड़ी मानी जाती है। टीवी शो की फेमस जोड़ियों को तो आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे।

हिंदी के इन शो में अक्सर जोड़ियां ऐसी बनायीं जाती है कि वो लोगों के दिल में उतर जाती हैं और वो परदे के साथ साथ उन्हें रियल लाइफ में साथ ही देखना चाहते हैं। तो चलिए बात करते हैं 2017 की मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल्स कपल्स की। 

नायरा और कार्तिक – मोस्ट पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को नायरा और कार्तिक के किरदार में लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ये जोड़ी टीवी की फेमस जोड़ी है जिसे हर कोई एक साथ देखना चाहता है। सीरियल में इन दोनों के ही किरदार को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

अनिका और शिवाय – स्टार प्लस में टेलीकास्ट हो रहे टीवी शो इश्कबाज फेम अनिका और शिवाय के किरदार को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। दोनों की ही जोड़ी पॉपुलर टीवी कपल की लिस्ट में टॉप में आता है।  

रमन और इशिता – सीरियल ये हैं मोहब्बतें फेम इशिता और रमन टीवी सीरियल की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है शो में रमन और इशिता के किरदार में कारण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी की जोड़ी टॉप टीवी सीरियल जोड़ियों में आती है। लोगों द्वारा इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

अभी और प्रज्ञा – ज़ी टीवी का पॉपुलर शो कुमकुमभाग्य एक बेहद पॉपुलर टीवी शो है। शो में अभी के किरदार में शब्बीर अहलूवालिया और प्रज्ञा के किरदार में स्रिति झा है। प्रज्ञा और अभी की यह जोड़ी लोगों की सबसे फेवरेट जोड़ी है। टॉप टीवी कपल की लिस्ट में यह जोड़ी टॉप में आती है।

ऋषि और तनु – कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो कसम तेरे प्यार की टीवी जगत के पॉप्पुलर टीवी शोज में से एक है। यह एक इंडियन टीवी सीरियल है जिसमे कृतिका सेंगर जो तनु का रोल प्ले कर रही हैं, ऋषि के किरदार में शरद मल्होत्रा दोनों की जोड़ी को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऋषि और तनु की जोड़ी 2017 की टॉप 10 टीवी कपल की लिस्ट में आता है। 

अर्जुन और माया – कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बेहद फेम माया और अर्जुन टॉप टीवी कपल की लिस्ट में टॉप में आते हैं। शो में माया और अर्जुन के करेक्टर में जेनिफर वेनगेट और कुणाल टंडन को शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली। आज यह टीवी जगत की फेमस जोड़ियों में से एक है। लोगो द्वारा यह जोड़ी काफी पसंद की जाती है।

रॉकी और शिवांगी – कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले पॉपुलर शो नागिन के किरदार में रॉकी और शिवांगी की जोड़ी लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। शो में में करन वीर बोहरा रॉकी के करेक्टर में और मौनी रॉय शिवांगी के किरदार में हैं। टॉप 10 टीवी सीरियल्स जोड़ियों की लिस्ट में यह फेमस जोड़ी टॉप में आती है।

शोरवरी और पार्थ – कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल दिल से दिल तक में शोरवरी और पार्थ के किरदार में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की यह जोड़ी 2017 की टॉप टीवी कपल में से एक हैं। सरवरी और पार्थ की इस जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दे यह शो इसी साल जनवरी 2017 से टेलीकास्ट किया जा रहा है।  

शौर्य और महक – जिंदगी की महक ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला एक बेहद पॉपुलर शो है जिसमे महक के किरदार में शमीका जायसवाल और शौर्य के करेक्टर में करण बोहरा की जोड़ी 2017 की फेमस जोड़ियों में से एक हैं। शौर्य और महक की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। साल 2017 के टॉप टीवी कपल की लिस्ट में यह जोड़ी टॉप में आती है।

सूरज और चकोर – पॉपुलर शो उड़ान फेम सूरज और चकोर की जोड़ी भी फेमस टीवी कपल की लिस्ट में है ये शो के मेन करेक्टर हैं। 2017 की टॉप टीवी कपल्स की लिस्ट में सूरज और चकोर की यह जोड़ी टॉप 10 की लिस्ट में आती है। शो में मीरा देयस्थल चकोर के करेक्टर में और विजयेंद्र कुमेरिया सूरज के करेक्टर में हैं। दोनों को ही लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।  

error: