पैर की ऊँगली से जानें लव या अरैंज मैरिज Love or Arrange Marriage Know about Foot Reading

पैर की ये ऊँगली बताएगी लव या अरैंज मैरिज Foot Reading Tips

शादी की बात आते ही हर किसी के दिल में नयी-नयी उमंगें उठने लगती है और साथ ही एक तस्वीर बन जाती है. 

Foot Reading TipsFoot Reading Tips जिसके साथ वह शुरू से अपने सपनों का जहां बसाने का ख़्वाब देखने लगते है. शादी के नाम से ना जाने हमारा मन किन हसीन ख्यालो में खो जाता है.शादी ना सिर्फ एक ख़्वाब है बल्कि जीवन की एक सच्चाई है जो हर किसी की लाइफ में एक ना एक दिन आती ही है. कहा जाता है की शादी का एक फैसला आपकी पूरी लाइफ को बदल देता है.

लव मैरिज या अरैंज मैरिज Love Marriage and Arrange Marriage

आज के समय में ऐसे बहुत से व्यक्ति है जिनके मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि उनकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज होगी.

हर कोई अपनी शादी के बारे में पहले से ही जानने की बड़ी रखता है की शादी कब होगी ,लव होगी या अरेंज. आज हम आपको इस वीडियो में बताएँगे की किसी लड़की लड़के के पैरों को देखकर कैसे जाने की उनकी लव मैरिज होगी या अरैंज मैरिज.

अंगूठे की पास वाली उंगली का बराबर होना Foot Finger Reading Tips

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की जिन लोगो के पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे के बराबर होती है तो कहा जाता है की ऐसे लोगो की अधिकतर अरेंज मैरिज के योग बनते है. अंगूठे के पास वाली उंगली और अंगूठे का बराबर होगा अरेंज मैरिज की ओर इशारा करता है.

अंगूठे की पास वाली उंगली का अंगूठे से छोटा होना Love Marriage Arrange Marriage

कहा जाता है की जिन लोगो के पैर के अंगूठे की पास वाली उंगली अंगूठे से थोड़ी सी छोटी होती है तो ज्योतिष्शास्त्र में ऐसे पैर वाले लोगो की भी अरेंज मैरिज के चांस बहुत अधिक बड़ जाते है.

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

अंगूठे के पास वाली उंगली का अंगूठे से बड़ा होना Foot Reading for Marriage  

ज्योतिषशास्त्र अनुसार जिन लोगो के पैर के अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे के साइज से बड़ी होती है तो समझना चाहिए की ऐसे लोगो की ज्यादातर लव मैरिज होती है क्योकि ऐसी स्थति में आपकी शादी उसी व्यक्ति से होने के योग होते है जिससे आप प्यार करते हैं या फिर आप जिसे अपना जीवन साथी बनाना चाहते है.

FAQ

प्रश्न- समुद्रशास्त्र अनुसार लव या अरेंज मैरिज के बारे में कैसे जाना जा सकता है?

उत्तर- समुद्रशास्त्र अनुसार पैर के अंगूठे का अध्ययन कर लव या अरेंज मैरिज के बारे में जाना जा सकता है.

Question- How can you know about love or arrange marriage according to samudrashastra?

Answer- According to samudrashastra, study of toes can be known about Love or Arrange Marriage.

प्रश्न- पैर के अंगूठे की लम्बाई क्या बताती है?

उत्तर- पैर के अंगूठे की लम्बाई वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है.

Question- What does tell the length of toes?

Answer- The toe length tells about the marital life.

प्रश्न- क्या राशिअनुसार लव मैरिज के बारे में जान सकते है?

उत्तर- हाँ, राशिअनुसार लव मैरिज के बारे में जान सकते है.

Question- What can you know about Love Marriage according to zodiac?

Answer- Yes, you can know about love marriage by zodiac.

error: