बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध माँ बेटी जोड़ी top mom and daughter couple look alike in Bollywood
बॉलीवुड एक्ट्रेस बहुत सी ऐसी हैं जो दिखने में बिलकुल अपनी माँ जैसी लगती हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वो कौनसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो बिलकुल अपनी माँ जैसी लगती हैं, उनके हँसने का तरीका, उनके बोलने का तरीका और फेस से भी वो थोड़ा बहुत अपनी माँ जैसी लगती हैं,
आज यहाँ पर आपको बताया गया है कि फिल्म इंड्रस्ट्री की ऐसी कौनसी एक्ट्रेस है जो अपनी माँ जैसी लगती हैं.
सोहा अली खान Soha Ali Khan –
सोहा अली खान हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। इनके पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एवं माँ शर्मिला टैगोर हिन्दी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। इनके भाई सैफ़ अली ख़ान भी हिन्दी फ़िल्मों के एक सफल अभिनेता हैं। सोहा अली खान ने रंग दे बसंती जैसी बहुत सी हिट फिल्मो में काम किया है. सोहा अली खान बिलकुल अपनी माँ शर्मीला टैगोर जैसी लगती हैं, जो एक सर्वश्रेठ अभिनेत्री हैं. इन्होंने फूल एन्ड फ़ाइनल, धड़कन और मन जैसी कई हिट फिल्मे की हैं.
काजोल Kajol –
काजोल हिंदी फ़िल्मों की एक प्रसिद्ध और सफल अभिनेत्री हैं इनकी नानी शोभना समर्थ भी अभिनेत्री थीं. काजोल प्रसिद्ध और सुपरहिट हीरो अजय देवगन की वाइफ हैं, इन्होंने बाजीगर, दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे जैसी बहुत सी हिट फिल्मो में काम किया है, काजोल दिखने में बिलकुल अपनी माँ तनूजा जैसी लगती हैं, तनूजा भी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं जो बहुत सी बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी हैं.
ट्विंकल खन्ना Twinkle Khanna –
ट्विंकल खन्ना हिन्दी फ़िल्मों की एक सर्वश्रेठ अभिनेत्री हैं जो प्रसिद्ध हीरो अक्षय कुमार की वाइफ हैं. इन्होंने मेला और बरसात जैसी कई हिट फिल्मे की हैं, ट्विंकल खन्ना अपनी माँ डिम्पल कपाड़िया की जैसी लगती हैं. जो एक सफल अभिनेत्री हैं. इन्होंने क्रांतिवीर, रुदाली और सागर जैसी कई हिट फिल्मे की हैं.
करिश्मा कपूर Karishma Kapoor –
करिश्मा कपूर हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। ये प्रसिद्ध कपूर ख़ानदान से हैं और करीना कपूर की बड़ी बहन हैं। करिश्मा को लोलो के नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध और इनाम जीतने वाली फ़िल्मों में काम किया है। करिश्मा अपनी माँ बबिता जैसी दिखती हैं, बबिता एक सफल और प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं.
ईशा देओल Esha Deol –
ईशा देओल एक भारतीय फ़िल्मी अभिनेत्री है। वह प्रसिद्ध एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी है। इन्होंने कैश, धूम और युवा जैसी कई हिट फिल्मे की हैं, ईशा देओल अपनी माँ हेमा मालिनी जैसी लगती हैं इनकी स्माइल भी बिलकुल अपनी माँ जैसी है. हेमा मालिनी जो की एक सफल और फेमस एक्ट्रेस हैं इन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मो में काम किया है.
सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha –
सोनाक्षी सिन्हा एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और रैपर हैं। वो अभिनेता शत्रुघन सिन्हा और अभिनेत्री पूनम सिन्हा की पुत्री हैं। उन्होंने फ़िल्म दबंग (2010) से फ़िल्मों में अपनी शुरुवात की जिसमे इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला, ऐसे ही कई हिट फिल्मे इन्होंने की हैं. सोनाक्षी बिलकुल अपनी माँ पूनम सिन्हा जैसी दिखती हैं, पूनम सिन्हा एक सफल अभिनेत्री हैं.
आलिया भट्ट Aliya Bhatt –
आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने करन जौहर की सुपरहिट फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) से हिन्दी फ़िल्मों से शुरुवात की। एक्ट्रेस होने के साथ आलिया एक अछि सिंगर हैं, आलिया भट अपनी माँ सोनी राज़दान जैसी दिखती हैं, जो एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हैं, इन्होंने त्रिकाल, खामोश, पार्टी जैसी कई फिल्मे की हैं.
श्रुति हासन Shruti Hasan –
श्रुति हासन का पूरा नाम श्रुति राजलक्ष्मी हासन हैं जो दक्षिण भारतीय फ़िल्मों और बॉलीवुड में अभिनय करने वाली भारतीय एक्ट्रेस, सिंगर, संगीत रचयिता और डांसर हैं। उनके माता-पिता सारिका और कमल हासन नामी फ़िल्मी सितारे हैं। श्रुति हासन अपनी माँ सारिका हासन जैसी लगती हैं.
रिधिमा कपूर Ridhima Kapoor –
रिधिमा कपूर प्रसिद्ध हीरो ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की बेटी हैं, रिधिमा एक फेमस ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं, ये अपनी माँ नीतू कपूर की जैसी लगती हैं, नीतू सिंह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिन्होंने रफूचक्कर और दीवार जैसी हिट फिल्मो में काम किया है.
जान्हवी कपूर Jhanvi Kapoor –
जान्हवी कपूर प्रसिद्ध और सफल एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी हैं, जो कुछ समय बाद बॉलीवुड फिल्मो में नजर आएंगी. जान्हवी बिलकुल अपनी माँ श्री देवी की जैसी लगती हैं, श्रीदेवी भारत की का एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। उन्होने तमिल, मलयालम, तेल्गु, कन्नड़ और हिन्दी सिनेमा में काम किया है। श्रीदेवी अब तक पाँच फिल्मफेयर इनाम भी जीत चुकी हैं।