टॉन्सिल्स के घरेलू इलाज Toncil ke aasan upchar Toncil relief tips

टॉन्सिल के प्राकृतिक  इलाज (गले में दर्द) के आसान घरेलु उपाय

toncil ka gharelu ilaj upcharnuskheगला खराब होना या गले में खराश होना एक आम समस्या है और यह समस्या किसी भी व्यक्ति को हो सकती है मौसम के बदलने गलत खान-पान किसी बीमार व्यक्ति के संपर्क में रहने से अधिक ठन्डे प्रदार्थ खाने से या प्रदूषित हवा के कारण गला ख़राब होने की समस्या होना एक सामान्य बात है.

इस रोग में रोगी का गला बैठ जाता है जिसके कारण रोगी को बोलने में परेशानी होने लगती है  तथा उसकी आवाज बैठी-बैठी सी लगती है। ऐसा इसलिए होता है  इस रोग के कारण रोगी की आवाज भारी होने लगती है तथा गले में खुश्की हो जाती है.

गले दर्द या टॉन्सिल के लक्षण –

गले में खरास महसूस होना – जब गले में खरास होने लगती हैं तो यह गले में दर्द का और टॉन्सिल होने का एक कारण होता है.

कानो की जड़ो में दर्द होना – कानो की जड़ो में दर्द होना भी एक लक्षण होता है.

गले  के दर्द अथवा टॉन्सिल के बढ़ने के कारण – 

ठण्ड के कारण – ठण्डियो के दिनों में अक्सर गले के दर्द के बढ़ जाने की समस्या होने लगती है ठण्ड अधिक होने के कारण हमारे गले में सूजन और दर्द की शिकायत होने लगती है जिनका कारण हमारे टॉन्सिल का बढ़ना होता है.

ठंडी वस्तुओं के इस्तेमाल से – ठंडी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करने से भी गले की समस्या हो जाती है यदि हम अपने खाने में ठंडी वस्तुओं का सेवन ज्यादा करने लगते है तो तो हमें अक्सर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है

गले के संक्रमण के कारण – गले में संक्रमण होने के कारण भी गले में दर्द होने लगता हैं सूजन आने लगती है जिस कारण गले के टॉन्सिल बढ़ने लगते है

गले में दर्द और टॉन्सिल के प्राकृतिक  इलाज –

नमक मिले पानी से गरारा – गुनगुने पानी में नमक मिला कर दिन में दो-तीन बार गरारे करें। गरारे करने के तुरन्त बाद कुछ ठंडा न लें। गर्म चाय या गुनगुना पानी पिएं जिससे गले को आराम मिलेगा।

गले की समस्या में मुलेठी का इस्तेमाल – सोते समय एक ग्राम मुलहठी की छोटी सी गांठ मुँह में रखकर कुछ देर चबाते रहे। सुबह तक गला साफ हो जायेगा। इससे सुबह गला खुलने के साथ-साथ गले का दर्द और सूजन भी दूर होती है।

दूध और हल्दी मिश्रण – दूध और हल्दी का मिश्रण बनाकर पीने से गले में दर्द और सूजन से राहत मिलती है.

निम्बू और शहद में नमक – निम्बू और शहद में नमक मिलाकर पीने से भी गले के दर्द और सूजन में आराम मिलता हैं.

गाजर का सेवन – गाजर का सेवन करने से गले के संक्रमण से बचा जा सकता है जो टॉन्सिल होने से भी बचाता हैं.

चुकंदर भी है फायदेमंद – चुकंदर भी गले के संक्रमण और वायरस से बचाता है.

टॉन्सिल और गले में दर्द होने पर इन बातो का रखें ध्यान  

दही के सेवन से बचे – टॉन्सिल होने पर या गले में दर्द होने पर दही का सेवन नहीं करना चाहिए .

मसालेदार और तली हुई चीजों से परहेज – गले में दर्द होने या टॉन्सिल होने पर मसालेदार चीजों और तली हुई चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

ठंडी चीजों से परहेज – गले में दर्द और टॉन्सिल की समस्या से बचने के लिए ठंडी चीजों के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए.

गले में दर्द होने पर इन् सभी सरल प्रयोगों को अपनाकर गले के दर्द और टॉन्सिल से निजाद पाया जा सकता है ये सभी उपाय घरेलू और असरदार है.

Get Rid of tonsils  Treatment – Home Remedies

Tonsil is the one of the common diseases. Tonsil is common, especially in children. Most sore throats are caused by viruses or mechanical causes and can be treated successfully at home.

Symptoms of tonsil or throat problem-

  • Pain in throat
  • Pain in ear lower point
  • Redness of the tonsils
  • Headache

Some reason of tonsil

  • Reason of cold
  • Eat some cold thing

Tonsil and throat infection treatment of naturally ways

Natural home remedy using milk, turmeric powder

  • Take one glass of milk
  • Add pinch of turmeric powder
  • Mix and drink.

Mixture of Lemon, salt and honey

  • Take 1 glass lukewarm water
  • Add lemon juice in it
  • Add a pinch of salt
  • Add 2 tbsp. honey
  • Mix well
  • Sip this mixture
  • Drink 2 times everyday.

Gargle with salty water

  • Take a glass of warm water
  • Add some salt
  • And gargle.

Eat carrot for relief to tonsil

  • Eat carrot your food.

All the homemade tips are very easy and quick made remedies. All the tips are very useful and effective.

error: