नोट्स कैसे तैयार करें How to Prepare Make Effective Study Notes-
Make Effective Study Notes जिससे एग्जाम टाइम पर उन्हें ये नोट्स रिविशन करने में ही काफी समय लग जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताने जा रहे है, जिससे आप काफी बेहतर नोट्स बना सकते है. और एग्जाम टाइम पर बिना किसी परेशानी के उनका रिविज़न कर सकते है.
शॉर्ट्स नोट्स Short Make Effective Study Notes –
याद रखें कि ना ही नोट्स बहुत शार्ट हो और ना ही बहुत लॉन्ग. किसी भी टॉपिक में उतने ही नोट्स बनाये जितना उसे समझने और एग्जाम में लिखने के लिए पर्याप्त हो.
यदि आप अपने पूरे सिलेबस को पढ़ कर तब शॉर्ट्स नोट्स बनाये तो एग्जाम टाइम पर आप अपने बनाए हुए नोट्स को ही पढ़कर एग्जाम की अच्छी तैयारी कर सकते है. नोट्स बनाकर पढ़ने से स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ता है और आप एग्जाम टाइम में बिना किसी तनाव के बहुत ही कम समय में अच्छी तैयारी कर सकते है.
इसे भी पढ़ें – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
चार्ट पैटर्न For Pattern Make Effective Study Notes –
यदि आप शॉर्ट्स नोट्स के साथ ही चार्ट का इस्तेमाल भी करें तो चार्ट से एग्जाम समय पर आपको काफी मदद मिलेगी. कुछ टॉपिक्स ऐसे होते है जिन्हे याद करने में अधिक टाइम लगता है. इसलिए इन टॉपिक्स को लेकर ऐसे चार्ट बनाये जिससे उन टॉपिक्स को आसानी से समझा जा सके. अधिकतर स्टूडेंट्स को मैथ के फॉर्मूले याद करने में दिक्कत आती है. और फॉर्मूले याद ना होने पर उनकी परसेंटेज गिर जाती है. ऐसे में आप किसी चार्ट में मैथ्स के सभी फॉर्मूले लिखकर अपने स्टडी रूम में लगा सकते है.
ऐसा करने से आपकी नजर बार बार उस चार्ट में जाएगी और आपको वे फॉर्मूले अच्छे से रट जायेंगे. इसके आलावा आप चार्ट पैटर्न का प्रयोग साइंस, हिस्ट्री, इकनोमिक जैसे विषयो के लिए भी कर सकते है.
हाईलाइट करते रहे Highlight Make Effective Study Notes–
नोट्स बनाते समय एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि जो महत्वपूर्ण बातें है उन्हें हाईलाइट करते रहे. इससे आपका ध्यान उन टॉपिक पर बार – बार जायेगा. जिससे आप बहुत आसानी से उन्हें याद कर पाएंगे. नोट्स बनाते समय बीच-बीच में थोड़ी खाली जगह भी छोड़ दें, ताकि यदि आपको बाद में कोई नई जानकारी उसमे जोड़नी हो तो आप उस खाली जगह में लिख सकें।
FAQ
प्रश्न- नोट्स कैसे तैयार करें?
उत्तर- किसी भी टॉपिक में उतने नोट्स बनाये जितना समझने और एग्जाम में लिखने के लिए पर्याप्त हो.
Question- How to prepare notes?
Answer- Create enough notes in any topic to understand and write in the exam.
प्रश्न- कैसे बने एग्जाम टॉपर?
उत्तर- एग्जाम में टॉप करने के लिए नियमित रूप से तैयारी करे.
Question- How to become exam topper?
Answer- Prepare regularly to top the exam.
प्रश्न- बोर्ड टॉपपर कैसे बने?
उत्तर- बोर्ड एग्जाम में टॉप करने के लिए हर एक सब्जेक्ट को अच्छी तरह से पढ़े.
Question- How to become board exam topper?
Answer- To top board exams read each subject properly.
प्रश्न- बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे?
उत्तर- परीक्षा से पहले सभी सब्जेक्ट के नोट्स तैयार कर ले.
Question- How to prepare for board exams?
Answer- Before preparing the exams prepares all the notes of the subject.