चेहरे के आकार से जानिए व्यक्ति का स्वभाव Face Shape Will Tell About Your Nature
Face Reading Astrology यह तो आप जानते ही होंगे कि ज्योतिषशास्त्र के अंर्तगत कई विद्याएं जैसे – हस्तेरखा, स्वप्न ज्योतिष, कुंडली अध्ययन, सामुद्रिक शास्त्र आदि प्रचलित हैं। ज्योतिष के अनुसार सामुद्रिक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति के शरीर और अंगों की बनावट के आधार पर उनके भविष्य और स्वभाव की जानकारी दी गई है।
आज हम आपको व्यक्ति के के चेहरे का शेप देखकर उनके स्वभाव के बारे में बताएँगे. आईये तो अब जानते है कि आपका चेहरा आपके बारे में क्या कहता है।
ओवल शेप फेस Oval Shape Face Reading Astrology–
जिन लोगो का चेहरा ओवल शेप अर्थात अंडे के समान आकार का दिखाई देता है वे लोग बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। इनका स्वभाव बेहद ही संतुलित रहता है. इनकी कला क्षेत्र में अत्यधिक रुचि होती है. प्यार शब्द इनकी लाइफ में बहुत ही मायने रखता है. ये जिससे प्यार करते है उन्हें खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करते है.
लॉन्ग शेप फेस Long Shape Face Reading Astrology–
जिन लोगों का चेहरा लंबा व पतला होता है, वे शारीरिक रूप से बहुत ही फ़ीट रहते हैं। इन्हे हमेशा व्यवस्थित ढंग से रहना पसंद होता हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही केयरिंग होते हैं साथ ही ये व्यवहारिक भी होते हैं और किसी भी काम को तरीके से ही करते हैं। इन्हे बेवजह का हस्तक्षेप बिलकुल भी पसंद नहीं होता। कला जगत में इन्हे अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलता है।
इसे भी पढ़ें – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
ट्राएंगल शेप फेस Triangle Shape Face Reading Astrology–
जिन लोगो का चेहरा त्रिकोण के समान दिखाई देता है वे बहुत ही ईमानदार और डिप्लोमेटिक स्वभाव के होते हैं। इनमे नेतृत्व क्षमता अन्य लोगो की तुलना में बहुत अधिक होती है. ये अच्छे पर पर आसीन होते है और व्यापार व राजनीति में सफलता प्राप्त करते हैं। ये लोग बहुत ही सोच – समझकर किसी निर्णय पर पहुंचते है.
और मदद के मामले में हमेशा आगे रहते है. जिंदगी को लेकर ये बहुत ही संतुलित और प्रैक्टिकल होते हैं. इन्हे अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ घूमना, फिरना काफी पसंद होता है.
स्क्वेयर शेप फेस Square Shape Face Reading Astrology–
जिन लोगों के चेहरे का शेप चौकोर अथार्त स्क्वेयर शेप में होता है वे काफी काफी बुद्धिमान होते हैं। और अपनी बौद्धिक क्षमता से बड़ी-बड़ी परेशानियों को आसानी से दूर करते है. इनकी एक सबसे बड़ी कमजोरी इनका गुस्सा होता है. हालाँकि गुस्सा इन्हे अन्याय देखते हुए ही आता है. इनका बोलना बहुत ही मधुर होता है और कई लोग इनके बोलने से काफी प्रभावित भी होते हैं.
राउंड शेप Round Shape Face Reading Astrology–
राउंड शेप फेस वाले लोग अथार्त गोल शेप में होता है, वे लोग बहुत ही भावुक होते है. इनसे दूसरों के दुःख नहीं देखे जाते. प्यार के मामले में भी ये लोग बहुत ही इमोशनल होते है. इनका प्रेम प्रसंग स्थिर और सुखद रहता है। ये लोग खुद को बहुत अच्छा जीवन साथी बनाए रखते हैं और अपने पार्टनर की जरूरतों का हमेशा ख्याल रखते है.
FAQ–
प्रश्न- व्यक्ति के चेहरे का आकार क्या बताता है?
उत्तर- व्यक्ति के चेहरे का आकार स्वभाव के बारे में बताता है.
Question- What does tell about size of the person’s face?
Answer- The size of the person’s face tells about the nature.
प्रश्न- ओवल शेप फेस वाले लोग कैसे होते है?
उत्तर- ओवल शेप फेस वाले लोग बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं।
Question- How are the people of oval shape face?
Answer- People of oval shaped face have very attractive personality.
प्रश्न- लॉन्ग शेप फेस वाले लोगो का स्वभाव कैसा होता है?
उत्तर- लॉन्ग शेप फेस वाले लोगो को व्यवस्थित ढंग से रहना पसंद होता हैं.
Question- What is the nature of long shape faces People?
Answer- People who have long shape face like having a systematic way.
प्रश्न- ट्राएंगल शेप फेस वाले व्यक्ति किस नेचर के होते है?
उत्तर- ट्राएंगल शेप फेस वाले व्यक्ति बहुत ही ईमानदार किस्म के होते है.
Question- What is the nature of triangle shaped face People?
Answer- People of triangle shape face is very honest kind.
प्रश्न- राउंड शेप वाले व्यक्तियों के बारे में क्या कहा जाता है?
उत्तर- ऐसे लोग बहुत ही भावुक होते है.
Question- What said about people with round shape?
Answer- These type of people are very emotional.