चाइनीज़ खरहा राशि स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति भविष्यफल

चाइनीज़ खरहा आर्थिक स्थिति, खरहा चाइनीज़ राशि स्वास्थ्य, खरहा राशि स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति भविष्यफल, चाइनीज़ खरहा स्वास्थ्य राशिफल, Chinese Rabbit Horoscope Health and Financial, Bhavishyafal Financial Status Rabbit in Hindi, Zodiac Prediction Chinese Health in Hindi, Rabbit Chinese Health and Wealth Horoscope prediction

चाइनीज़ खरहा राशिफल आर्थिक स्थिति (Rabbit Chinese Financial Status Prediction) –

Kharha rashi upcharnuskheइस वर्ष आपका आर्थिक जीवन काफी अच्छा और सुकून भरा रहेगा. जिसके चलते आप कोई नए कारोबार के लिए सोच-विचार करेंगे. अपने कारोबार में आपकी मेहनत का फल अप्रत्याशित होगा. जिससे धन की कोई कमी नहीं रहेगी. इस समय आपकी आमदनी अच्छी रहेगी. परन्तु आपको अपने क्रोध व अहंकार से दूरी बनाए रखेंगे तो हितकर होगा. इस राशि वालो को किसी की मीठे बातों में न आएँ और किसी के उपर पैसे ख़र्च करने से पूरी तरह से परहेज़ करें. आपको पैसे के लेन-देन के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

चाइनीज़ खरहा राशिफल स्वास्थ्य (Rabbit Chinese Health Horoscope in Hindi) –

कुल मिलाकर इस वर्ष आपका स्वास्थ्य समान्य रहेगा. आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा बाहर के खाने से परहेज करे क्योंकि बदलते मौसम में स्वस्थ में परिवर्तन आने की सम्भावना है है लेकिन आपका  सही खान-पान और रोजाना योग के द्वारा आप निरोगी रह सकते. आपको आँख, पेट, जाँघ और आहार नलिकाओं में कुछ दिक्क़तें आ सकती हैं। ऐसे समय में चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले. जिससे स्वस्थ संबंधित  दिक्क़त दूर हो जाएगी.

मूषक वृषभ बाघ खरगोश ड्रैगन सांप अश्व बकरी वानर मुर्गा श्वान शूकर

previous button upcharnuskhenext button upcharnuskhe

 

error: