चमकती त्वचा के लिए ग्लिसरीन में मिलाये ये ख़ास चीज Healthy Glowing Skin Face Care Tips

बेदाग़ और चमकती त्वचा के लिए ग्लिसरीन Fair Skin with Glycerin Tips-

Healthy Skin Care TipsHealthy Skin Care Tips आजकल हर जगह इतना ज्यादा पॉल्यूशन है कि हर कोई अपनी स्किन को लेकर बहुत चिंतित रहता है  इसके लिए आप बाहर जाने से पहले खुद को पूरी तरह ढकने के बाद ही बाहर निकलते है ताकि बाहर की धूल-मिटटी से आपकी स्किन हो नुकसान ना पहुंचे.

आज हम आपको ग्लिसरीन का एक ऐसा उपाय बताएँगे जिसे लगाने के बाद आपको आपके चेहरे के दाग-धब्बे से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ हीआपकी स्किन चमकदार भी बन जायेगी. Healthy Skin Care Tips ग्लिसरीन को हर टाइप की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते है. ड्राई स्किन के लिए भी ग्लिसरीन बहुत ही बेहतर होती है.  होती है उनके लिए ग्लिसरीन सबसे अच्छी है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

हर तरह की स्किन के लिए है बेहतर Useful for Every Type of Skin Healthy Skin Care Tips – 

कई बार हमने लोगो के मुँह से ये सुना है की ग्लिसरीन को हर टाइप की स्किन पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है

ग्लिसरीन को हर टाइप की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और सेंसिटिव स्किन. ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन बहुत ही बेहतर होती है और इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते है.

ग्लिसरीन और गुलाब की पंखुडिया Glycerin and Rose Leave- 

Healthy Skin Care Tips सबसे पहले कुछ बूँद ग्लिसरीन में गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाकर इसमें अच्छी तरह से मिला ले और इस पेस्ट को रात में अपने चहरे पर अप्लाय करके सो जाय सुबह सादे पानी से चेहरे को साफ़ कर ले अगर आप ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करे तो आप देखेंगे की आपकी स्किन पहले से ज्यादा चमकदार हो गयी है ये स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ भी बनाता है Healthy Skin Care Tips याद रखे की इसे किसी भी तरह की स्किन पर ट्राय किया जा सकता है. इसके बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलते है.

ग्लिसरीन दही और निम्बू का पेस्ट Glycerin Curd and Lemon Paste- 

Healthy Skin Care Tips दो चम्मच दही में आधा चम्मच निम्बू का रस और इसमें दो से तीन बूँद ग्लिसरीन की मिलाकर इन्हें अच्छी तरह से मिला ले इस पेस्ट से नहाने से पहले अपने फेस पर अच्छी तरह से हर रोज मसाज करे ऐसा करेने से आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगेगी इसके इस्तेमाल से स्किन में मौजूद डस्ट भी खत्म हो जायेगी.

ग्लिसरीन के साथ इन चीजों को मिलाकर लगाने से कुछ ही दिनों बाद आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा. एक बात का खास ख्याल रखे की इन पेस्ट का इस्तेमाल करने से पहले गुनगुने पानी से मुंह धोकर फिर ही इस पेस्ट को चहरे पर लगाए क्योकि इससे आपको और बेहतर रिजल्ट मिलेंगे. Healthy Skin Care Tips ग्लिसरीन को सिंगल लगाने से ाचा है की आप उसे किसी न किसी चीज के साथ ही लगाए.

FAQ-

प्रश्न- कैसे पाए बेदाग़ चमकती त्वचा?

उत्तर- बेदाग़ चमकती त्वचा के लिए चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं.

Question- How to get spotless white glowing skin?

Answer- applies Glycerin on the face for a spotless glowing skin.

प्रश्न- स्वस्थ्य और चमकती स्किन पाने के लिए क्या करें?

उत्तर- ग्लिसरीन में गुलाब की पंखुड़ियों मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं.

Question- What to do to get healthy and shiny skin?

Answer- Rose petals and glycerin paste apply on your face and get glowing skin.

प्रश्न- त्वचा में निखार कैसे लाये?

उत्तर- ग्लिसरीन दही और निम्बू का पेस्ट लगाकर चेहरे में निखार लाये.

Question- How to get glowing skin?

Answer- Glycerin curd and lemon is effective to get glowing skin.

प्रश्न- गोरी सुंदरता कैसे पाए?

उत्तर- गुलाब की पंखुडिया चेहरे को गोरा बनाने में मददगार है.

Question- What to do you find white beauty?

Answer- Rose petal is helpful in making the face white.

error: