कौन सी वाशिंग मशीन है बेहतर How to select Best Washing Machine buying Tips

सेमी ऑटोमैटिक – फुल्ली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन कौन सी बेहतर Best Washing Machine Buying Tips Semi Fully Automatic Washing Machine –

Best Washing Machine Buying Tips Best Washing Machine Buying Tips आज के समय में वॉशिंग मशीन आम गृहिणियों से लेकर कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत ही आवश्यक उपकरण है. क्योकि इससे समय की काफी बचत होती है साथ ही कपड़े धोने में ज्यादा मेहनत भीं नहीं लगती.

कई लोग वाशिंग मशीन खरीदते समय काफी कंफ्यूज हो जाते है कि कौन सी वाशिंग मशीन ज्यादा बेहतर रहेगी ऑटोमेटिक या सेमीऑटोमेटिक. आज हम आपको सेमी और आटोमेटिक वाशिंग मशीन के फीचर्स के बारे में बताएँगे इन्हे जानकार आप अपनी आवश्यकता अनुसार बेस्ट वाशिंग मशीन का चयन कर सकते है.

वाशिंग मशीन खरीदते समय परिवार के सदस्यों की संख्या ध्यान में रखे Number of Family Keep in Mind While Buying a Washing Machine –

Best Washing Machine Buying Tips- वाशिंग मशीन खरीदते समय अपने परिवार के सदस्यों की संख्या को भी जरूर ध्यान में रखे. 6 किलोग्राम की वॉशिंग मशीन में दस कपड़े धोने की क्षमता होती है। इसलिए परिवार के सदस्यों की संख्या ध्यान में रखते हुए इससे अधिक क्षमता की वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं।

सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन में हमें कपड़ों को वॉश टब से स्पिन टब में रखना पड़ता है, और वहीं फुल ऑटोमेटिक मशीन में केवल वॉश प्रोग्राम सिलेक्ट करने की आवश्यकता पड़ती है और बाकी काम मशीन खुद-ब-खुद कर देती है.

Best Washing Machine Buying Tips- अगर आप चाहते है कि बिजली और पानी ज्यादा बर्बाद ना हो तो सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन ही ख़रीदे क्योंकि सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन फुल्ली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की तुलना में कम पानी और बिजली खर्च करती है।

इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

कम स्पेस के लिए फुल्ली ऑटो वाशिंग मशीन है बेहतर Best Washing Machine Buying Tips-

यदि आपके घर में वाशिंग मशीन रखने के लिए स्पेस कम है तो आप फुल्ली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन  खरीद सकते है. क्योकि सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन काफी बड़ी होती है जो काफी स्पेस लेती है.

मार्किट में कई सारी वाशिंग मशीन कपड़ो का कम लोड लेती है और कई मशीन ज्यादा। इसलिए वाशिंग मशीन खरीदने समय एक बार मशीन का लोडिंग ऑप्शन भी जरूर चेक कर लें।

वाशिंग मशीन लेते समय टेम्परेचर कंट्रोल हीटर चेक कर लें। Best Washing Machine Buying Tips-

वाशिंग मशीन लेते समय वाशिंग मशीन में टेम्परेचर कंट्रोल करने वाला हीटर जरूर चेक कर लें। मशीन में टेम्परेचर कंट्रोल हीटर होने से ये वाशिंग मशीन में अपने आप टेम्परेचर कंट्रोल करता है।

वाशिंग मशीन खरीदने से पहले एक बार वाशिंग मशीन के ड्रम का मटेरियल भी जरूर देख लें कि ड्रम किसका बना है। ध्यान रहें कि वाशिंग मशीन का ड्रम प्लास्टिक या स्टेनलेस स्टील से बना होना चाहिए।

FAQ-

प्रश्न- कौन सी वाशिंग मशीन है बेहतर सेमी ऑटोमैटिक या फुल्ली ऑटोमैटिक ?

उत्तर- सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन फुल्ली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की तुलना में कम पानी और बिजली खर्च करती है।

प्रश्न- वाशिंग मशीन खरीदते समय किन बातों को ध्यान में रखे?

उत्तर- वाशिंग मशीन लेते समय वाशिंग मशीन में टेम्परेचर कंट्रोल करने वाला हीटर जरूर चेक कर लें।

Question- Which is better front loading or top loading washing machine?

Answer- Front loading machine are the best of top loading washing machine.

Question- Which is a good washing machine to buy?

Answer- Best front-loaders washing machine clean better are than the best top-loading washing machines while using less water.

error: