Rashifal 2018 कुम्भ राशि मासिक वार्षिक भविष्यफल Aquarius Horoscope 2018 Prediction –
Aquarius Horoscope 2018 कुम्भ राशि भविष्यफल 2018 के अनुसार यह साल आपके लिए कई सारी सौगातें लेकर आ रहा है। और साथ ही यह साल आपको कई सारे अच्छे अनुभव देकर जाने वाला है। इस साल आपके द्वारा समझदारी पूर्वक लिए गए फ़ैसले आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे.
इस साल आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के कड़ी – मेहनत करेंगे और शेविंग करने में भी सफल रहेंगे. पारिवारिक ज़िम्मेवारी को भी आप इस साल बख़ूबी निभाएँगे। कार्यक्षेत्र पर सीनियर्स का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। तो आईये दोस्तों अब बात करते है साल 2018 आपके लिए कैसा रहने वाला है.
कुम्भ राशि के कुछ रोचक तथ्य Some Interesting Facts About Aquarius –
कुम्भ राशि के नाम के अक्षर Aquarius Zodiac Name Start With– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
कुम्भ राशि का स्वरूप – घड़े जैसा,
कुम्भ राशि का स्वामी ग्रह– शनि
कुम्भ राशि का राशि तत्त्व – वायु तत्व
कुम्भ राशि की मित्र राशियाँ – मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला
कुम्भ राशि की शत्रु राशियाँ – कर्क, सिंह, वृश्चिक
कुम्भ राशि का शुभ रत्न – हीरा, नीलम
कुम्भ राशि का शुभ रुद्राक्ष– सात मुखी रुद्राक्ष
कुम्भ राशि का अनुकूल रंग – नीला, फिरोजी
कुम्भ राशि के शुभ दिन– शनिवार, शुक्रवार
कुम्भ राशि के अनुकूल देवता- शिव, शनि देव
कुम्भ राशि व्रत उपवास– शनिवार, सोमवार
कुम्भ राशि के अनुकूल अंक – 8
कुम्भ अनुकूल तारीखें – 8, 17, 26
कुम्भ राशि के सकारात्मक तथ्य– संवेदनशील, कुटुम्बप्रेमी, समाजप्रिय
कुम्भ राशि के नकारात्मक तथ्य- निरन्तर विचार बदलना
कुम्भ राशि शिक्षा व करियर Aquarius Horoscope 2018 Prediction for Education and Career –
राशिफल 2018 के अनुसार यह साल स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही सुनहरा रहने वाला है। इस साल के जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव होंगे. इस साल आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे क्योकि यह तो आप बखूबी जानते ही है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, सफल होने के लिए इस साल आपको पढ़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालने की आवश्यकता है. उच्च शिक्षा प्रपात करने के लिए भी यह समय बहुत ही अनुकूल है और इस दौरान आपकी मेहनत भी रंग लाएगी।
और यदि आप नौकरीपेशा हैं तो साल 2018 आपके लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं रहने वाला। इस साल आप अपने कार्यक्षेत्र में ख़ूब मेहनत करेंगे जिससे कार्य- स्थल पर आपके सीनियर्स आपके काम की तारीफ़ करेंगे। इस साल पदोनत्ति और सैलरी में अच्छी वृद्धि होने की अपार संभावना है. इस साल आपके समझदारी पूर्वक लिए गए फ़ैसले आपको सुखःद परिणाम देंगे।
जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018
कुम्भ राशि आर्थिक स्थिति Aquarius Horoscope 2018 Prediction for Financial Condition –
राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आप पैसे कमाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने वाले है. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा. आपके द्वारा की गयी कड़ी मेहनत निश्चित तौर पर आपको सुखःद परिणाम देगी। इस साल पैसे की आवक भी अच्छी रहेगी और आपका जीवन आनंदमय के साथ व्यतीत होगा। इस समय आपको कई सुनहरे मौक़े मिलेंगे जिनका फ़ायदा उठाने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए।
कुम्भ राशि प्रेम विवाह Aquarius Horoscope 2018 Prediction for Love Relationship –
राशिफल 2018 के अनुसार यह साल प्यार के मामले में आपके लिए बहुत ही ख़ूबसूरत रहने वाला है. इस साल आप अपने पार्टनर को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. साल के अंतिम भाग में पार्टनर के के साथ यादगार समय बिताने के ख़ूब मौक़े मिलेंगे। कुम्भ राशि के वे जातक जो अभी कुँवारे हैं और साथी की तलाश में है तो उनकी भी यह ख़्वाहिश इस साल पूरी होगी। इस साल पार्टनर पर बेवजह शक़-संदेह करने से बचें और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यक्तित करने की सोचे।
कुम्भ राशि पारिवारिक जीवन Aquarius Horoscope 2018 Prediction for Family Relationship–
राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपका पारिवारिक जीवन औसत रहने वाला है. साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और आप दोनों के रिश्तों में मधुरता आएगी। साल 2018 में नकारात्मक ऊर्ज़ा आपके आसपास भी नज़र नहीं आने वाली.
व्यापार में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा और इसके आलावा परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ सैर-सपाटे की प्लानिंग बन सकती हैं। अक्टूबर से दिसंबर माह तक की अवधि में घर पर पूजा-पाठ का आयोजन होने के योग बन रहे है.
कुम्भ राशि स्वास्थ्य Aquarius Horoscope 2018 Prediction for Health –
कुम्भ राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है और इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी होने की संभावना भी नहीं है. लेकिन इसका यह अर्थ बिलकुल भी नहीं कि आप अपनी सेहत के प्रति लापरवाही करें। अपनी दिनचर्या और खानपान पर विशेष ध्यान दें और भरपूर आराम करें।
FAQ-
प्रश्न- कुम्भ राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?
उत्तर- कुम्भ राशि राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है.
प्रश्न- कुम्भ राशि का गृह स्वामी कौन सा है?
उत्तर- कुम्भ राशि का स्वामी गृह शनि है.
प्रश्न- कुम्भ राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?
उत्तर- मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला कुम्भ राशि की मित्र राशि है.
प्रश्न- कुम्भ राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?
उत्तर- कर्क, सिंह, वृश्चिक कुम्भ राशि की शत्रु राशि है.
प्रश्न- कुम्भ राशि का शुभ रत्न कौन सा है?
उत्तर- हीरा, नीलम कुम्भ राशि का शुभ रत्न है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?
उत्तर- सात मुखी रुद्राक्ष कुम्भ राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष है.
प्रश्न- कुम्भ राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?
उत्तर- नीला, फिरोजी कुम्भ राशि के लिए अनुकूल रंग है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?
उत्तर- शनिवार, शुक्रवार कुम्भ राशि का शुभ दिन है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?
उत्तर- कुम्भ के अनुकूल देवता शिव, शनि देव है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?
उत्तर- शनिवार, सोमवार का व्रत कुम्भ राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के अनुकूल अंक कौन से है?
उत्तर- कुम्भ राशि के अनुकूल अंक 8, 17, 26 है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के गुण?
उत्तर- कुम्भ राशि के जातक संवेदनशील, कुटुम्बप्रेमी, समाजप्रिय होते है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के दोष या अवगुण क्या है?
उत्तर- कुम्भ राशि के जातक निरन्तर विचार बदलने वाले होते है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?
उत्तर- कुम्भ राशि के जातक मृदुभाषी होते है.
प्रश्न- कुम्भ राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?
उत्तर- वृषभ, कन्या और मकर कुम्भ राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.
प्रश्न- कुम्भ राशि अंग्रेजी नाम?
उत्तर- कुम्भ राशि का अंग्रेजी नाम Aquarius है.
प्रश्न- कुम्भ राशि के नाम के अक्षर कौन से है?
उत्तर- कुम्भ राशि के नाम के अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा है.
प्रश्न- कुम्भ राशि दस नए नाम लड़कियों के?
उत्तर- सुनिधि, सरिता, सान्वी, सांविका, संध्या, सहरषा, सना, सपना, शोभा, सुपर्णा.
प्रश्न- कुम्भ राशि दस नए नाम लड़कों के?
उत्तर- कुम्भ राशि दस नए नाम लड़कों के शान, सौरभ, शांतनु, साहिल, शशांक, सोहेल, शिवा, शिवम्, सुमित, स्वप्निल,.
Question- What characteristics of Aquarius zodiac sign?
Answer- Aquarius zodiac sign born people are very intelligent, social and independent Zodiac sign.
Question- Who is Aquarius zodiac sign most compatible with?
Answer- Taurus and Scorpio are the most compatible signs with Aquarius zodiac sign.
Question- What kind of person Aquarius?
Answer- Aquarius zodiac personalities are emotional and mysterious.
Question- What is the best match for Aquarius zodiac sign?
Answer- The best love match of Aquarius is Taurus, Virgo and Capricorn zodiac signs.
Question- Which is lucky Stone for Aquarius zodiac sign?
Answer- Diamond, sapphire is the lucky stone for Aquarius zodiac sign.
Question- What is the color of Aquarius zodiac sign?
Answer- Best color for Aquarius zodiac sign is Blue, firozi.
Question- What is the planet Rashi Swami of Aquarius zodiac sign?
Answer- Aquarius zodiac sign Rashi Swami is Saturn.
Question- What does the symbol of Aquarius Zodiac Sign?
Answer- Water-Bearer is the symbol of Aquarius Zodiac sign.
Question- Aquarius Zodiac sign name starting letter with?
Answer- Aquarius zodiac sign name starting with Goo, gay, go, sa, c, su, da letter.
Question- What is the best match for Aquarius zodiac sign man?
Answer- Aries Taurus Gemini and Cancer zodiac sign is the best match for Aquarius zodiac sign man.
Question- Aquarius zodiac sign baby Girls new top ten names?
Answer- Aquarius zodiac sign baby Girls new top ten names is Sunidhi, Sarita, Sanvi, Sanwika, Sandhya, Sahahsha, Sana, Sapna, Shobha, Suparna etc.
Question- Aquarius zodiac sign baby Boy new top ten names?
Answer- Aquarius zodiac sign Zodiac top 10 boys name is Shan, Saurabh, Shantanu, Sahil, Shashank, Sohail, Shiva, Shivam, Sumit, Swapnil,.
Question- Aquarius Zodiac sign meaning in Hindi?
Answer- Aquarius Zodiac meaning in Hindi is Kumbh.