किस फिल्म एक्टर की बेटी है सलमान की नयी पड़ोसन Big boss season 11 2017

सलमान की नयी पड़ोसन Salman’s new neighbor

जल्द ही आप सभी का फेवरेट शो बिग बॉस सीजन 11 शुरू होने जा रहा है. शो में इस बार आप सलमान खान को कंटेस्टेंट को खूब खिचाई करते हुए देखेंगे. सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही ख़बरों को अगर माने तो हाल ही में शो का प्रोमो दिखाया गया जिसमें सलमान घर के फूलों में पानी डालते हुए दिखाई दे रहे है.

और साथ ही उनकी पड़ोसन उनकी खिचाई करते हुए कह रही है की अगर आपने शादी की होती तो आपको इस तरह घर का काम नहीं करना पड़ता इसके बाद सलमान आपने अंदाज़ में कहते है की अगर आपने शादी नहीं की होती तो आज में आपसे शादी कर लेता. लेकिन क्या आप जानते है की उनकी ये पड़ोसन कौन है चलिए बताते है आपको की उनकी इस पड़ोसन का नाम अदिति सिंह है जो बीते जमाने के एक्टर जैनेंद्र प्रताप बेटी है.

जैनेंद्र प्रताप को आप कोहराम, दयावान और दीवाना मुझ सा नहीं जैसी फिल्मो में देख चुके है वही अदिति सिंह ने तेलगु रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म गुप्पेदांथा प्रेमा में काम किया है. अदिति ने कत्थक डांस की ट्रेनिंग भी ली है अदिति सिंह का मानना है की वो बहुत लकी है की उन्हें रियलिटी शो के प्रोमो में सलमान की हेरोइन बनाने का मौका मिला.

error: