किचन में भूलकर भी न करें ये गलतियां don’t do these things in your kitchen according astrology

रसोई घर में ध्यान रखें 6 बातो का Kitchen Home Happiness Vastu Tips –

किचन हम अक्सर अपने घर किचन में सुख समृद्धि बनाये रखने के लिए कुछ न कुछ करते रहते है पर फिर भी कोई फायदा नहीं होता है, कई बार हम घर पर ही न जानें कितनी गलतियां कर देते हैं जो हमारे घर पर दरिद्रता का कारण भी बन जाता है.

पर हमें उन गलतियों के बारे में पता नहीं होता इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौनसी गलतियां हैं जो हमें अपने घर के रसोई घर में कभी नहीं करनी चाहिए. अगर आप अपने घर की रसोई घर में ये गलतियां करते हैं तो सावधान हो जाएं क्युकी यही गलतियां आपके घर में दरिद्रता का कारण बन सकती हैं.      

बिना नहाये धोये किचन में जाना Kitchen Home Vastu –

जी हाँ रसोई में कभी भी बिना नहाये धोये अर्थात बिना सफाई के कभी नहीं जाना चाहिए क्योकि इससे अन्नपूर्णा नाराज हो सकती  है और जिससे कारण धीरे धीरे घर के भण्डार खाली होने शुरू हो जाते है. इसलिए कभी भी रसोई में बिना नहाये धोये न जाये.

रसोई में साफ़ सफाई बनाये रखें Kitchen Cleanliness Vastu Tips –

खुद की सफाई के साथ साथ रसोई की साफ़ सफाई भी महत्वपूर्ण है, रात को खाना खाने के बाद ही रसोई की अच्छे से साफ़ सफाई करलें और सुबह उठकर भी सबसे पहले रसोई का झाड़ू पोछा करे उसके बाद ही खाना बनाये.

पहली रोटी गाय के लिए बनाएं Sukh Samriddhi ke liye Vastu Tips –

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि सुबह की पहली रोटी गाय के लिए बनाएं, शास्त्रों के अनुसार गाय में सभी देवी देवताओं का वास होता है और सबसे पहले उन्हें खाना खिलाने से वे खुश होते है और हमेशा आपके परिवार में सुख समृद्धि बानी रहती है.

इसे भी पढ़ें  –

अधिक रोटी बनाकर रखें Never Do These Things Kitchen –

ध्यान रहे कभी भी अतिरिक्त रोटी बनाकर ना रखें इसके दो नुकसान होते है पहला तो ये कि 2 घंटे के बाद उस रोटी के सभी पौषक तत्व नष्ट हो जाते है और दुसरा इसको अन्न का अनादर माना जाता है जिससे माँ अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी दोनों नाराज हो जाती हैं. कई लोग ज्यादा रोटी बनने पर फेंक देते हैं ऐसा न करें यह अन्न का अनादर होता है.

जूठे बर्तन कभी रखें Kitchen Home Astrology Vastu –

झूठे बर्तन कभी भी किचन में नहीं छोड़ने चाहियें, ऐसा कहा जाता है कि रसोई में झूठे बर्तन छोड़ने से घर में दरिद्रता आती है और साथ ही घर की सुख समृद्धि और शान्ति खो जाती है, इसलिए भूलकर भी कभी रसोई में रात को झूठे बर्तन ना छोड़ें.

किचन में पूजा स्थल बनाएं Kitchen Vastu For Health Wealth –

रसोई घर में पूजा स्थल बनाना सुभ नहीं माना जाता है, कहा जाता है कि जिस घर की रसोई में मंदिर या पूजा स्थल होता है उस घर के व्यक्ति बहुत ही गर्म दिमाग के होते है और उस घर के सदस्यों के कामो में अक्सर रुकावटें आती रहती है, कारोबार में भी तरक्की नहीं होती और मन अशांत रहता है.

FAQ_

प्रश्न- किचन का वास्तु?

उत्तर- वास्तुअनुसार रसोई में कभी भी बिना नहाये धोये अर्थात बिना सफाई के कभी नहीं जाना चाहिए इससे माँ अन्नपूर्णा नाराज हो सकती है.

प्रश्न- वास्तु के अनुसार रसोई का रंग?

उत्तर- वास्तुअनुसार रसोईघर का रंग सफेद या क्रीम होना शुभ होता है.

प्रश्न-रसोई घर किस दिशा में होना चाहिए?

उत्तर- रसोई घर दक्षिण पूर्व दिशा में बनाना शुभ माना गया है.

प्रश्न- घर में वास्तु अनुसार खाना बनाने की सही दिशा कौन सी है?

उत्तर- वास्तुअनुसार पूर्व दिशा की ओर मुँह करके खाना बनाना स्वास्थ्य और समृद्धि की दृस्टि से अच्छा माना जाता है.

Question- Where should the kitchen be according to Vastu?

Answer- The kitchen should be south east direction of home according to vastu.

Question- Which Color is best for kitchen?

Answer- White and Cream Colors are best for kitchen.

Question- Which direction to face while cooking Vastu?

Answer- East direction to face while cooking is good according to Vastu.

Question- Which direction is best for pooja?

Answer- North direction is best for pooja because this direction is received most beneficial energy.

error: