किचन के टाइल्स की सफाई kitchen tiles cleanliness
आजकल घरों में टाइल्स का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है टाइल लगाने से बाथरूम, किचन की खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है किचन की रोजाना साफ़ सफाई करना हर किसी के लिए आसान काम नहीं होता है रोज सफाई ना हो पाने के कारण ही किचन फ्लोर, किचन वाल टाइल्स और टाइल्स के जॉइंट्स पर गंदगी जमा होने लगती है.
आज हम टाइल्स पर जमी इसी गन्दगी को साफ़ करने के कुछ उपयोगी टिप्स के बारे में बात करेंगे.
टाइल और इसके जॉइंट्स की सफाई करते समय कभी भी तार वाले ब्रश का इस्तेमाल ना करे. इससे टाइल पर खरोंचे या निशाँ बन सकते है. इससे बचने के लिए आप सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश का यूज़ कर सकती है.
किचन फ्लोर या टाइल्स पर रोज साफ़ कपडे से पोंछा लगाएं इसके लिए आप पोंछे के पानी में डिटर्जैंट का यूज़ किया जा सकता है.
2 कप सिरका और 2 कप पानी को मिला कर किसी स्प्रे बोतल में भर लें. फिर इसे टाइल्स और जॉइंट्स पर पर स्प्रे कर किसी माइक्रो फाइबर कपड़े से साफ करें क्योकि ये कपडा दूसरे कपडे की तुलना में ज्यादा गन्दगी को अवशोषित कर सकता है.
बेकिंग सोडे का इस्तेमाल टाइल्स और जॉइंट्स पर जमी गन्दगी को साफ़ करने में काफी मददगार होता है बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट एक बना लें और इस पेस्ट को दागों पर लगाएं. 10-15 मिनट तक इसे छोड़ दे फिर किसी पुराने टूथब्रश से टाइल्स और जॉइंट्स को साफ़ करे इसके बाद गीले कपड़े से साफ कर ले.