कन्या राशि Rashifal 2018 Virgo Annual Horoscope Prediction Zodiac –
कन्या वार्षिक राशिफल 2018 भविष्यफल 2018 के अनुसार यह साल आपके लिए काफी ख़ूबसूरत रहने वाला है। इस साल आप स्वयं पर कई सारे सकारात्मक बदलावों को महसूस करेंगे। इस साल आपके अनुसार ही आपकी ज़िन्दगी गुज़रने वाली है।
अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत आप बेहतरीन परिणाम प्राप्त करेंगे। राशिफल 2018 के अनुसार इस साल कई सुनहरे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। कार्यस्थल पर आप अपने सीनियर्स और बॉस को अपने काम करने के अंदाज़ से प्रभावित करने वाले है. तो आईये दोस्तों, अब बात करते है साल 2018 कन्या राशि के जातको के लिए कैसा रहने वाला है.
कन्या राशि के कुछ रोचक तथ्य कन्या वार्षिक राशिफल 2018 Some Interesting Facts About Virgo –
कन्या राशि के नाम के अक्षर Virgo Zodiac Name Start With– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
कन्या राशि का स्वरूप – कन्या
कन्या राशि का स्वामी ग्रह– बुध
कन्या राशि का राशि तत्त्व – भूमि तत्व
कन्या राशि की मित्र राशियाँ – मेष, मिथुन, सिंह, तुला
कन्या राशि की शत्रु राशियाँ – कर्क
कन्या राशि का शुभ रत्न – पन्ना
कन्या राशि का शुभ रुद्राक्ष– चार मुखी रुद्राक्ष
कन्या राशि का अनुकूल रंग – हरा
कन्या राशि के शुभ दिन- बुधवार, रविवार, शुक्रवार
कन्या राशि के अनुकूल देवता– गणपति जी, सरस्वती देवी, मां दुर्गा देवी
कन्या राशि व्रत उपवास– बुधवार
कन्या राशि के अनुकूल अंक – 5
कन्या अनुकूल तारीखें – 5, 14, 23
कन्या राशि के सकारात्मक तथ्य- निरन्तर क्रियाशीलता, व्यावहारिक ज्ञान
कन्या राशि के नकारात्मक तथ्य– बुराई ढूंढना, कलह प्रियता, अशुभ चिंतन
कन्या राशि शुभ दिशा – पश्चिम
कन्या राशिफल 2018 शिक्षा व करियर Virgo Education Career Horoscope Astrology by Name –
राशिफल 2018 के अनुसार इस साल विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. इस साल आप अपने लक्ष्य की और ध्यान केंद्रित करेंगे और पढ़ाई के लिए कुछ अतिरिक्त समय भी निकालेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को बेहतरीन परिणाम मिलने की अपार संभावना है इसलिए धैर्य बनाये रखें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें.
कन्या वार्षिक राशिफल 2018 साल 2018 में यदि कन्या वार्षिक राशिफल 2018 के जातकों के करियर की बात की जाए तो इस साल आप अपने काम के प्रति काफी सीरियस रहने वाले है. अतः कार्य-स्थल पर आपका कौशल और हुनर देखने को मिलेगा, वे जातक जिनका इस साल नौकरी बदलने का मन है उन्हें भी इस साल सफलता मिल सकती है. कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है जो बुद्धि और व्यापार का कारक होता है। बुध के प्रभाव इस साल नए व्यापार और काम के सिलसिले में की गई यात्रा से आपको लाभ होने के योग बन रहे है। और अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो अच्छी सैलरी के साथ ही उच्च पद प्राप्त होने की अपार संभावना है।
कन्या राशिफल 2018 आर्थिक स्थिति Virgo Finance Daily Horoscope Prediction –
कन्या वार्षिक राशिफल 2018 की भविष्यवाणी के अनुसार इस साल आपकी आय में वृद्धि होगी। बिज़नेस के विस्तार के लिए दूर की यात्रा का भी योग बन रहा है। इस साल विदेश की यात्रा आपके लिए बेहद ही सुखःद रहेगी और इस दौरान आपको कई सुनहरे अवसर भी मिलेंगे। इसके आलावा इस साल आप सेविंग करने में भी सफल रहेंगे. साल के मध्य भाग में परिवार के साथ सैर-सपाटे पर जाने की प्लानिंग बन सकती है। कन्या वार्षिक राशिफल 2018 अगर आप नए कारोबार को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो यह समय अनुकूल है और इसमें आपको शानदार फ़ायदे भी होंगे। कुल मिलाकर आर्थिक स्तर पर यह साल आपके लिए फ़ायदेमंद रहने वाला है।
कन्या राशिफल 2018 प्रेम विवाह Virgo Marriage Love Yearly Forecast –
कन्या राशिफल 2018 के अनुसार प्रेम मामलो में यह साल आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. इस साल आप दोनों के बीच प्यार ख़ुद-ब-ख़ुद बढ़ने लगेगा और अप्रैल माह के बाद पार्टनर के साथ कई रोमांटिक डेट पर जाने के योग बन रहे है.
अगर आप सिंगल है और कोई आपको भा गया है तो आप उन्हें अपने अंदाज से प्रपोज़ कर सकते हैं। इस साल आपके लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि इस अवधि में आपको सकारात्मक जवाब मिलने की अपार संभावना है. कन्या वार्षिक राशिफल 2018 और यदि आप अपने प्यार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह साल इसकी गवाही दे रहा है।
जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018
कन्या राशिफल 2018 पारिवारिक जीवन Virgo Family Annual Horoscope By Date of Birth –
कन्या वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आपका गृहस्थ जीवन औसत रहने वाला है. काम की अधिकता के कारण इस साल आप थोड़े व्यस्त रह सकते है, हालाँकि दोस्तों और परिवार के साथ ख़ूबसूरत पल बिताने में कामयाब रहेंगे। इस साल आपको माता-पिता और जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
इस साल परमार्थ की ओर आपका झुकाव अधिक होगा और घर पर धार्मिक कार्यों का भी आयोजन हो सकता है. विवाहित जातकों के लिए यह साल बेहद ही ख़ूबसूरत रहने वाला है। आप एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल गुज़ारेंगे। कुल मिलाकर पारिवारिक स्तर पर भी यह साल आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.
कन्या राशिफल 2018 स्वास्थ्य Virgo Zodiac Health Rashifal by Name –
भविष्यफल 2018 के अनुसार यदि कन्या राशि के जातकों की सेहत की बात की जाए तो इस साल आपको अपने स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहने की आवश्यकता है. बाहर का खाना, जंक फ़ूड आदि से दूरी बनाकर रखें. साथ ही खानपान पर विशेष ध्यान दें और नियमित रूप से व्यायाम करें। इसके अलावा स्वस्थ रहने के लिए योग और ध्यान भी कर सकते हैं।
FAQ-
प्रश्न- कन्या राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?
उत्तर- कन्या राशि राशिचक्र की छठी राशि है.
प्रश्न- कन्या राशि का स्वामी गृह कौन सा है?
उत्तर- कन्या राशि का स्वामी गृह बुध है.
प्रश्न- कन्या राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?
उत्तर- मेष, मिथुन, सिंह, तुला राशियाँ कन्या राशि की मित्र राशियाँ है.
प्रश्न- कन्या राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?
उत्तर- कर्क कन्या राशि की शत्रु राशियाँ है.
प्रश्न- कन्या राशि का रत्न कौन सा है?
उत्तर- पन्ना कन्या राशि का रत्न है.
प्रश्न- कन्या राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?
उत्तर- चार मुखी रुद्राक्ष कन्या के लिए शुभ रुद्राक्ष है.
प्रश्न- कन्या राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?
उत्तर- हरा कन्या राशि के लिए अनुकूल रंग है.
प्रश्न- कन्या राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?
उत्तर- बुधवार, रविवार, शुक्रवार कन्या राशि का शुभ दिन है.
प्रश्न- कन्या राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?
उत्तर- कन्या के अनुकूल देवता गणपति जी, सरस्वती देवी, मां दुर्गा देवी है.
प्रश्न- कन्या राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?
उत्तर- बुधवार का व्रत कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.
प्रश्न- कन्या राशि के अनुकूल अंक कौन से है?
उत्तर- कन्या के अनुकूल अंक 5, 14, 23 है.
प्रश्न- कन्या राशि के गुण?
उत्तर- कन्या राशि के जातक निरन्तर क्रियाशीलता, व्यावहारिक ज्ञान वाले होते है.
प्रश्न- कन्या राशि के दोष या अवगुण क्या है?
उत्तर- कन्या राशि के जातक बुराई ढूंढना, कलह प्रियता, अशुभ चिंतन करने वाले होते है.
प्रश्न- कन्या राशि के जातक कैसे होते है?
उत्तर- कन्या राशि के जातक निरन्तर क्रियाशीलता वाले होते है.
प्रश्न- कन्या राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?
उत्तर- कन्या राशि के जातक दोहरा व्यक्तित्व, विद्वान, होते है.
प्रश्न- कन्या राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?
उत्तर- वृषभ, मकर, कैंसर और वृश्चिक कन्या राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.
प्रश्न- कन्या राशि अंग्रेजी नाम?
उत्तर- कन्या राशि का अंग्रेजी नाम Virgo है.
प्रश्न- कन्या राशि के नाम के अक्षर कौन से है?
उत्तर- कन्या राशि के नाम के अक्षर ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो है.
प्रश्न- कन्या राशि दस नए नाम लड़कियों के?
उत्तर- प्राची, पायल, प्रियंका, प्रियांशी, पीहू, प्रीतिका, पल्लवी, पूनम, पुष्प, प्रियंजना है.
प्रश्न- कन्या राशि दस नए नाम लड़कों के?
उत्तर- कन्या राशि दस नए नाम लड़कों के पियूष, पंकज, पवन, प्रांजल, प्रतीक, प्राण, पुनीत, प्रीतम, पुनीष, है.
Question- What are the characteristics of Virgo zodiac sign?
Answer- These people are Double minded and intelligent.
Question- Who is Virgo zodiac sign most compatible with?
Answer- Taurus, Cancer, Scorpio and Capricorn are the most compatible signs with Virgo zodiac sign.
Question- Personality of Virgo kanya rashi zodiac sign?
Answer- Virgo zodiac sign peoples Strong and intelligent.
Question- What is the best match for Virgo zodiac sign?
Answer- The best love match of Virgo zodiac is Taurus, Capricorn, Cancer and Scorpio zodiac sign rashi.
Question- Which is lucky Stone for Virgo zodiac sign?
Answer- Emerald is the lucky stone for Virgo kanya rashi zodiac sign.
Question- What is the color of Virgo kanya rashi zodiac sign?
Answer- Best color for Virgo zodiac sign is Green.
Question- What is the planet (Guru Swami) of Virgo zodiac sign?
Answer- Virgo zodiac Swami Graha is Mercury.
Question- What does the symbol of Virgo zodiac?
Answer- Virgin zodiac is the symbol of Virgo Zodiac sign.
Question- Virgo zodiac sign name starting letter with?
Answer- Virgo kanya rashi name starting with Dho, Pa, P, Pu, Shi, Tan, Th, Pe, Po letter.
Question- What is the best match for Virgo zodiac sign man?
Answer- Taurus, Capricorn, Cancer and Scorpio sign are the best match for Virgo zodiac sign man.
Question- Virgo zodiac sign baby Girls new top ten names?
Answer- Virgo baby Girls new top ten name is Prachi, Payal, Priyanka, Priyanshi, Pahu, Preetika, Pallavi, Poonam, Pushp, Priyanka etc.
Question- Virgo zodiac sign baby Boy new top ten names?
Answer- Virgo Zodiac top 10 boys name is Piyush, Pankaj, Pawan, Pranjal, Emblem, Prana, Punit, Pritam, Punish,etc.
Question- What is Virgo zodiac sign called in hindi?
Answer- Virgo zodiac sign meaning in hindi is Kanya rashi.