ऐ शब्द से संबंधित सपनो का अर्थ
सपने में आप जो भी देखते है उसका कुछ ना कुछ मतलब तो होता ही है साथ ही हर सपना हमारी ज़िन्दगी से जुड़ा रहता है. विज्ञान की मान्यता के अनुसार नींद का हमारे मस्तिष्क में होने वाले उन परिवर्तनों से संबंध होता है, जो सीखने और याददाश्त बढ़ाने के साथ-साथ मांस पेशियों को भी आराम पहुंचाने में सहायक होते हैं। परन्तु ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम जो भी नीद में सपना देखते हैं प्रत्येक सपने का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है.
ऐनक लगते देखना – विद्या मिले, ख़ुशी इज्जत मिले