कैसे पाए आँखों के काले घेरो से छुटकारा Best Ideas To Get Rid Of Eye Dark Circle –
महिलाओ को अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है, और खूबसूरती में आँखे अपना अहम् रोल निभाती है, सुन्दर आँखे हर व्यक्ति की स्मार्टनेस में चार चाँद लगा देती है. पर आजकल के बढ़ते प्रदूषण और भाग दौड़ भरी लाइफ के कारण अक्सर आँखों के निचे काले घेरे पद जाते हैं आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे जिनसे हमारी आंखे सुन्दर लगे.
जिसके कारण हमारी आँखे बहुत बेकार दिखने लगती हैं, और हम न जाने कितने उपाय भी करते हैं आँखों के इन काले घेरो से छुटकारा पाने के लिए, पर फिर भी कोई फायदा नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ही कुछ आसान घरेलू उपायों कि मदद से अपने आँखों के काले घेरो से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं. आज हम आपको बतायंगे कि आँखों के काले घेरो को कैसे हटाया जाये.
इसे भी पढ़ें –
बादाम का तेल से पाए आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे Use Almond Oil For Dark Circle –
बादाम का तेल आँखों में लगाने के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। इसलिए आँखो के नीचे यूज़ करने के लिए इसको सबसे बेस्ट माना जाता है, क्यूंकी आँखो के नीचे की स्किन बहुत ही नाज़ुक होती है। इसे उसे करने के लिए थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर आँखो के नीचे अच्छी तरह से रात को सोने से पहले लगा ले, अगले दिन सुबह पानी से चेहरे को धो ले। 7 दिनों तक लगातार यह प्रक्रिया करे. इससे आपके आँखों के नीचे के काले डार्क सर्किल दूर हो जायेंगे।
डार्क सर्कल्स के लिए ज्यादा पानी पियें Take More Water For Dark Circle –
आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे ज्यादा पानी पिना चेहरे के लिए लाभदायक होता हैं इससे हमारी चेहरे कि स्किन काफी अच्छी लगती हैं अगर आँखो के नीचे काले डार्क सर्कल है तो खूब पानी पीए। ज़्यादा मात्रा मे पानी का सेवन किसी भी दवाई से ज्यादा बेहतर होता है। यह एक नॉर्मल घरेलू उपाय है जो आँखो के नीचे होने वाले काले घेरो को दूर कर देता है, पानी पीने से स्किन अच्छी रहती है और डार्क सर्कल नही हो पाते है।
डार्क सर्कल्स कम करने के लिए नींद पूरी ले Take Enough Sleep For Dark Circle –
आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे काफ़ी लंबे टाइम तक सही तरीके से नींद पूरी ना होने पाने की वजह से भी आँखो के नीचे काले घेरे पड़ जाते है। अगर आपकी नींद काफ़ी लंबे टाइम से पूरी नहीं हुई है तो सबसे पहले सोए, जब आप पूरा आराम लेंगे और शरीर को आराम देंगे तो काले घेरे अपने आप सही हो जायँगे। आँखो के नीचे होने वाले काले घेरे नींद पूरी ना होने कि वजह से भी होते हैं.
डार्क सर्कल्स टमाटर का यूज़ करे Tomato Juice For Dark Eye Circle –
आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे टमाटर मे कई ऐसे गुण होते है जो स्किन के डार्क कलर को हल्का कर देते है और स्किन को ग्लो बना देते है एक चमच्च टमाटर का पेस्ट को नींबू की रूस की कुछ बूंदे मिला ले और मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को अपनी आँखो के नीचे काले घेरे पर लगाए। इसे दस मिनिट तक यू ही लगा रहने दे और बाद मे ठंडे पानी से धो ले।
खीरा का सेवन करे Use Cucumber For Remove Dark Circle –
आँखों के काले घेरे कैसे दूर करे आँखों के डार्क सर्कल को ठीक करने का सबसे अच्छा उपाय खीरा का यूज़ करना होता है। खीरा एक अच्छा आस्ट्रीजंत होता है। और यह बेहतरीन क्लीनर भी होता है, जो आँखो के नीचे होने वाले काले घेरो को ख़त्म कर देता है। खीरे के स्लाइस काट ले और उन्हे आँखो पर रख ले। ऐसा दिन मे दो बार करे लगभग 7 दिन मे आँखों में होने वाले डार्क सर्किल से छूटकरा मिल जायेगा.
FAQ-
प्रश्न- आँखों के काले घेरों से छुटकारा पाने के आसान उपाय?
उत्तर- आँखों के काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल की मालिश करना बहुत ही फायदेमंद होता है.
प्रश्न- आँखों के काले घेरे कैसे हटाए?
उत्तर- टमाटर और नीबू का रस आँखों के काले घेरे में लगाने से फायदा मिलता है.
प्रश्न- काले घेरे कम करने के उपाय?
उत्तर- काले घेरे या डार्क सर्किल कम करने के लिए रोज वाटर का नियमित रूप से प्रयोग करे.
प्रश्न- आंखों के काले घेरे के कारण?
उत्तर- अधिक देर तक कंप्यूटर में काम करने और खान पान का ध्यान ना रखने पर दर सर्किल की समस्या होने लगती है.
प्रश्न- आंखों के नीचे कालापन होने के कारण?
उत्तर- आँखन के नीचे कालापन होने के कई कारण हो सकते है जैसे अधिक थकान, तनाव, अनियमित खान पान, शरीर में पोषक तत्वों की कमी और लगातार कंप्यूटर पर काम करना.
Question- How can we remove darkness?
Answer- Tomato is the best home remedy for remove Eye Dark Circles.
Question- How can I remove my dark circles naturally?
Answer- Cold milk is also best home remedy to remove naturally eye dark circle.
Question- What can you use for dark circles under your eyes?
Answer- You can use tomato, cucumber, milk and rose water for dark circle eyes.
Question- What should we eat to get rid of dark circles?
Answer- broccoli, sprouts, green vegetables, and spinach we should eat to get rid of dark circles.