अपना Career कैसे चुने How to Choose your Right Career-
Best Career Guidance and Advice – करियर हर एक इंसान की लाइफ का ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जिसका बहुत सही और सोच – समझकर चुनाव करना बहुत ही जरूरी है. सही कैरियर गाइडेंस से आप यह जान सकते है कि जो करियर आप अपने लिए सेलेक्ट कर रहे है वह आपके लिए सही हैं या नहीं.
बता दे कि गलत कैरियर गाइडेंस से आप अपनी लाइफ का बहुत कीमती समय भी गवां सकते है. इसलिए करियर का चुनाव करते समय अनुभवी व्यक्ति से सही गाइडेंस लेना काफी जरूरी होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएँगे जिन्हे फॉलो करके आप अपने लिए सही करियर चुन सकते है.
इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
स्वयं डिसिशन लें Decide Yourself–
आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि “सुनो सबकी मगर करो मन की” जब आप अपने लिए किसी करियर का चुनाव करेंगे तो कई सारे लोग आपको अलग – अलग कहानिया बताएँगे इसलिए करियर चुनते समय आपको खुद की सुननी है क्योकि आप खुद को जितना जानते है उतना कोई भी नहीं जान सकता.आप जैसी लाइफ जीना चाहते है जो पाना चाहते है. उसके लिए करियर भी ख़ुद ही चुनें। और जो करियर चुन लिया उसमे काफी – मेहनत करें।
करियर को जानें व उत्साह के साथ आगे बढ़ें Grow Up With Energy-
करियर को लेकर सबसे जरूरी बात – वहीं करियर चुने जिसमे आप खुश है या जो आपको सुकून दे. आपके लिए सही करियर का चुनाव आप और आपका ज्ञान स्वयं है। अपने लिए वहीं करियर चुने जिसका आपको अधिक ज्ञान हो और जिस फील्ड की आपको अधिक जानकारी हो और आपकी रुचि भी उसी क्षेत्र में हो. जबरदस्ती चुने गए करियर में आपको सफलता मिलनी बहुत ही मुश्किल है. क्योकि बिना अपनी रुचि के हम उस फील्ड से जुड़े कार्य सहीं तरिके से नहीं कर सकते.
अनुभवी लोगों की सलाह लेना है जरूरी Take Advice to Experienced people-
आपके माइंड में करियर को लेकर जो भी सवाल है उनके जवाब के लिए उस फील्ड से सबंधित लोगो से मिलें और उनसे उस फील्ड के बारे में पूछें। जैसे – इस फील्ड में आगे क्या क्या स्कोप है? इस फील्ड में आगे क्या क्या परेशानियां आ सकती है? आपको इस फील्ड में सफलता कितने समय बाद मिली आदि. ये सब जानने के बाद आप अपने करियर को लेकर और भी अधिक कॉंफिडेंट हो जायेंगे.
बेहतरीन कैरियर के लिए छोटा- मोटा रिस्क भी ले Take a Risk-
एक बेहतरीन करियर के लिए छोटे – मोटे रिस्क लेना कोई बड़ी बात नहीं है. अपना समय ऐसे गवा देना कि सहीं समय आने पर ही यह काम हो सकता है. इससे अच्छा है कि आप सहीं समय का इन्तजार ही ना करें. याद रखें कि जीवन में सफल वहीं व्यक्ति होता है जो हर समय सफलता प्राप्त करने के लिए तत्पर रहते हैं।
खुद पर भरोसा रखना है जरूरी Believe Yourself-
जरूरी नहीं कि आप जो भी करियर खुद के लिए चुन रहे है उसमे आपको कोई भी परेशानी ना हो. कई बार परिस्थतियाँ हमारे अनुकूल नहीं होती ऐसे हालत में धैर्य से काम लें और शांत मन से सोचें. बहुत जल्दी ही हल निकल जायेगा. जीवन में सफलता के रास्ते में यदि आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़े तो समझ जाये कि आप सहीं राह में है.
ये करियर को लेकर ये कुछ ऐसी टिप्स है जिनकी मदद से आप अपने लिए बेहतरीन करियर का चुनाव कर सकते है.
FAQ
प्रश्न- सही करियर का चुनाव कैसे करे?
उत्तर- अपने पसंद के करियर का चुनाव ही सही करियर चुनना है.
Question- How to choose the right career?
Answer- Your choice career is to choose the right career.
प्रश्न- परीक्षा में सफलता प्राप्त कैसे करे?
उत्तर- परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से पढ़ाई करनी चाहिए।
Question- How to achieve success in the examination?
Answer- To get success in the examination, you should regularly study in a planned manner.
प्रश्न- बच्चों को पढ़ाई करनें के लिए कैसे प्रेरित करे?
उत्तर- बच्चों पर पढाई का दवाब ना बनाये।
Question- How to motivate children to study?
Answer- Do not stresses the education on children.
प्रश्न- दसवीं कक्षा के बाद सही विषयों का चुनाव कैसे करें?
उत्तर-दसवीं कक्षा के बाद पसंदीदा ही विषयों का चुनाव करे.
Question- How to choose the right subject after Class X?
Answer- Choose the right subject after Class X according to your favorite subject.