मीन मासिक व वार्षिक राशिफल भविष्यफल 2017 Meen Rashi/Pisces Horoscope 2017

मीन राशि भविष्यफल 2017 Meen Rashi/Pisces Horoscope 2017

%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%bf-2017-meen-rashifal-2017-pisces-horoscope-2017-upcharnuskheसाल 2017 में मीन राशि के जातको को सोच-समझकर हर कार्य करना चाहिए. इस वर्ष किसी भी निर्णय को सोच समझकर ही लें तथा किसी यात्रा पर जाने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करें

आँख बन्द करके इस वर्ष किसी नए परिचित व्यक्ति पर विश्वास ना करें तथा अधिक मानसिक श्रम ना करें.

साल 2017 में मीन राशि के जातक अपनी मेहनत के आधार पर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. इस वर्ष आप अपने रिश्तेदारो या सहयोगियों के जरिये महत्वपूर्ण लोगो से आपकी मुलाकात हो सकती है. जिससे आपको लाभ भी हो सकता है. इस वर्ष मीन राशि के लोगो को कोई उपहार भी मिल सकता है तथा आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं.

यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं तो अपनी पुरानी नौकरी से इस्तीफा देने के बारे में बिलकुल ना सोचे तथा इस साल के अंत तक आपको नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं.

इस वर्ष मीन राशि के जातको को अपने परिवार से मेल-मिलाप बढ़ा कर रखना चाहिए तथा वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें और अपने जीवनसाथी को पूरा समय दें. अपने प्रेम सम्बन्धो में हो रहे तनाव को दूर करने की कोशिश करें वरना आपके रिश्तो में खटास आ सकती है. मीन राशि के लोगो को साल 2017 में अपने सेहत का खास ख्याल रखना जरुरी है. छोटी-मोटी बीमारियों को नजरअंदाज न करें और अपने स्वास्थ का ख्याल रखें.

मीन राशिफल  (Meen Rashi/Pisces Horoscope) – 2017 – दी, दू, , , , दे, दो, चा, ची

मीन मित्र-राशियाँ  2017 कर्क, वृश्चिक

मीन शत्रु-राशियाँ 2017  मेष, सिंह, धनु

मीन राशि रत्न 2017 पुखराज, मूंगा

मीन राशि के शुभ रंग 2017  पीला, सफेद और लाल रंग

मीन राशि के शुभ अंक 2017 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43 और 52

मीन राशि के सकारात्मक तथ्य 2017 आप न्यायशील व अच्छी सोच वाले हैं।

मीन राशि के नकारात्मक तथ्य 2017 स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मीन अनुकूल-देवता 2017 भगवान विष्णु जी।

मीन राशि की शुभ दिशा 2017 उत्तर दिशा।

123 home button

error: