बुधवार व्रत विधि और इस व्रत के लाभ Wednesday Fast Worship Method

बुधवार व्रत की पूजन विधि और इसके नियम How to observe Budhavar Vrat

%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a7%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf-%e0%a4%94आमतौर पर बुधवार का व्रत बुध ग्रह को शांत करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा इस व्रत को ज्ञान, कार्य, बुद्धि, व्यापार आदि में प्रगति के लिए भी किया जाता है. यह व्रत बहुत ही फलदायी होता है तथा बुधवार व्रत के दिन भगवान बुद्ध की पूजा की जाती है. कई जगहों पर बुधवार के दिन भगवान बुद्ध के साथ-साथ गणेश भगवान की पूजा भी की जाती है. इस व्रत के दिन में एक समय ही भोजन करना चाहिए तथा इस व्रत का प्रारंभ शुक्ल पक्ष के प्रथम बुद्धवार से करना शुभ माना जाता है .

बुधवार के कुल 21 व्रत रखने चाहिए इस व्रत को करने से ग्रह की शांति तथा धन, विद्या और व्यापार में वृद्धि होती है.

बुधवार व्रत विधि Wednesday fast method

बुधवार के व्रत करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है तथा धन-वैभव की व्रद्धि होती है. बुधवार के 21 या 41 व्रत लिए जाते हैं तथा पुरे दिन में एक ही समय भोजन करने का विधान है.

  • बुधवार का व्रत करने के लिए प्रात: स्नान आदि से निवृत्‍त होकर हरे रंग की माला या वस्त्र धारण करने चाहिए.
  • इस दिन भगवान बुध की पूजा करनी चाहिए साथ ही साथ गणेशजी के भी दर्शन करे और इन्हें पुष्प आदि चढ़ाये.
  • भगवान बुध की मूर्ति ना होने पर शंकर जी की प्रतिमा के समीप भी पूजा की जा सकती है।
  • इसके बाद इस दिन “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:” बीज मंत्र का यथाशक्ति जाप करें.
  • सैम के समय आरती करके प्रसाद ग्रहण करें.
  • बुधवार व्रत में हरे रंग के वस्त्रों, फूलों और सब्जियों का दान देना चाहिए।
  • इस दिन एक समय दही, मूंग दाल का हलवा या हरी वस्तु से बनी चीजों का सेवन करना चाहिए।
  • इस दिन गाय को हरी घास का अनुदान करने से विशेष लाभ प्राप्‍त होता है.
  • अंतिम बुधवार को हवन क्रिया के पश्चात् किसी गरीब एवं जरूरतमंद व्‍यक्‍ति को दान-दक्षिणा अवश्‍य दें.

बुधवार व्रत का फल Benefits of Budhvar Vrat

बुधवार का व्रत पूर्ण विधि-विधान के साथ करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति बनी रहती है तथा घर धन-धान्य से भरा रहता है साथ ही व्यक्ति की साडी मनोकामनाये भी पूर्ण होती है.

error: