फ्रीज की बदबू से छुटकारा पाने के 5 आसान उपाएGet Rid of Fridge Smell refrigerator cleaning tips

फ्रीज की बदबू कैसे करे दूर Get Rid of Bad Odor From Refrigerator Naturally-

फ्रीज की बदबूफ्रीज की बदबू- आज के समय में हर एक घर में फ्रिज का प्रयोग किया जाता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में हम फ्रीज का बराबर प्रयोग करते है. इसके प्रयोग से हमें काफी लाभ मिलते है इसमें खाना रखने से खाना जल्दी खराब नहीं होता.

कई बार फ्रीज के अनियमित तापमान या कोई चीज फ्रीज में लम्बे समय तक रखने से फ्रीज से अजीब सी बदबू आने लगती है. इसलिए फ्रिज की सफाई करनी उतनी ही जरूरी है जितना कि एक कुंकिग गैस की। फ्रिज से बदबू आने का एक कारण सामान को रखने का गलत तरीका या फ्रिज का गंदा होना भी हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताएँगे जिन्हे अपनाकर आप बहुत जल्द ही फ्रीज से आने वाली बदबू को दूर कर सकते है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फ्रीज की बदबू को दूर करने के उपाय Refrigerator Cleanliness Tips 

फ्रीज की बदबू को दूर करने के लिए खाने का सोडा भी काफी लाभकारी होता है इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक चम्मच खाने का सोडा मिलाकर फ्रिज को हलके कपडे से अच्छी तरह से साफ़ करे। ऐसा करने से आपके फ्रिज से बदबू के साथ साथ दाग धब्बे भी गायब हो जाते हैं।

कॉफी बीन्स के प्रयोग से भी आप अपने फ्रीज़ की बदबू को दूर कर सकते है. प्रयोग के लिए सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी बीन्स को फ्रिज में रखे.  इससे ना सिर्फ फ्रिज से बदबू जाती है बल्कि फ्रीज से काॅफी की हलकी खुशबू भी आने लगती है.

फ्रीज की बदबू को दूर करने के लिए न्‍यूजपेपर भी एक बेहतरीन उपाए है. इसके लिए आप कुछ हफ्तों तक न्‍यूजपेपर को अपने फ्रीज़ में रखें। न्‍यूजपेपर आपके फ्रीज़ की सारी बदबू को सोखने का काम करता है. लेकिन ध्यान रखे कि फल इत्यादि के साथ न्‍यूजपेपर को ना रखें क्योंकि इनकी इंक या स्याही फलों में लग सकती है।

फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए निम्बू भी एक आसान और बेहतरीन उपाए है.

इसके प्रयोग के लिए आप एक निम्बू के तो बराबर हिस्से करके इन्हे अपने फ्रीज में रख दे. इसके प्रयोग से फ्रीज से बदबू नहीं आती है.

आप बेकिंग सोडा पाउडर से भी अपने फ्रिज की सफाई आसानी से कर सकते हैं। यह आपके किचन की सफाई करने का बहुत ही अच्छा उपाए है. फ्रीज़ की सफाई व बदबू दूर करने के एक कप में बेकिंग सोडा भर कर अपने फ्रिज में रखें. यह एक ऐसा उपाए है जो फ्रीज की बदबू को मिनटों में ही दूर कर देता है.

FAQ-

प्रश्न- फ्रिज की सफाई कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज की सफाई के लिए निम्बू बहुत अच्छा ऑप्शन है इससे फ्रिज तो चमकता ही है साथ ही फ्रिज की बदबू भी दूर हो जाती है.

प्रश्न- फ्रिज की देखभाल?

उत्तर- फ्रिज को किसी समतल जगह पर ही रखना चाहिए और इसे दीवार से  सटाकर कभी ना रखे.

प्रश्न- फ्रिज साफ करने का तरीका?

उत्तर- फ्रिज रेफ्रिजरेटर को साफ़ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है.

प्रश्न- रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- नमक के पानी से फ्रिज की सफाई करके रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है.

Question- What should I use to clean my fridge?

Answer- Remove all foods from the fridge remove all the doors and salves sock in warm water and wipe the refrigerator every parts.

Question- How do you clean a fridge freezer?  

Answer- Making cleaning solution of warm water, baking soda and vinegar. Spray this solution inside of the freezer and Wipe the freezer with cotton clothes.

Question- How to get rid of Fridge smell?

Answer- Use lemon and baking soda to get rid of Fridge Smell.

Question -How do you clean refrigerator doors?

Answer- cleans your refrigerator doors with hot water and baking soda.

error: