फ्रिज की सफाई करने के आसान टिप्स How to clean a fridge Refrigerator Kitchen Cleaning Tip

जानें फ्रिज की सफाई के आसान उपाय Easy Remedies for Cleaning the Fridge –

फ्रिज की सफाई फ्रिज की सफाई- आज के समय में फ्रिज हमारे घर का एक अहम् हिस्सा बन चूका है जिसके बिना हमारे लगभग आधे काम अधूरे हैं। खाने की चीजें हो या सब्जी और फल इन सबको सुरक्षित रखने के लिए हम इसका उपयोग करते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखी चीजों की गंध आपस में मिलकर बदबू में बदल जाती है। ऐसी स्थिति में फ्रिज की सफाई काफी जरुरी है। महिलाएं खासकर अपने फ्रिज की सफाई के लिए बेहद पेरशान रहती हैं, क्योंकि कई महिलाएं फ्रिज को साफ करने के सही तरीकों को नहीं जानती हैं। इसलिए आज हम उनकी इसी परेशानी को देखते हुए कुछ ऐसे आसान उपाय लाये हैं जिन्हे अपनाकर वे भी  आसानी से और बेहद कम समय में अपने फ्रिज को अच्छी तरह से साफ कर सकेंगी।

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

फ्रिज की सफाई सबसे पहले फ्रिज को खाली करें Fridge Refrigerator Cleaning Tips –

फ्रिज को साफ करने से पहले आपको उसे खाली करना होगा। आपके फ्रिज में जितने भी फल और सब्जिया हैं उन्हें खली कर दें। जिससे आपको फ्रिज के अंदर की सफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

डी फ्रॉस्ट करें D Frost The Fridge – 

फ्रिज को खाली करने के बाद आप इसे डी फ्रॉस्ट कर दें। फ्रिज के नीचे बेस पर किसी मोठे पेपर को बिछा दें पेपर को बिछा दें।  जिससे कि बर्फ अगर पिघले तो वह नीचे न जाए, पेपर उसे सोख ले।

फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें Use Baking Soda Refrigerator Cleaning –

कभी कभी फ्रिज की सफाई होने के बाद भी उसकी बदबू नहीं जाती है जिससे फ्रिज साफ करने पर भी अच्छा नहीं लगता। आप इसकी बदबू से निजात पाने के लिए फ्रिज को साफ करने में  नींबू या बेकिंग सोडे का प्रयोग करें। इससे आपके फ्रिज की बदबू जल्द ही चली जाएगी। यदि फ्रि‍ज में कि‍सी सामान की गंध लग जाए तो संतरे के छि‍लके या नींबू काटकर उसमें रख दें। 

अपने फ्रिज को नमक के पानी से करें साफ Fridge Cleaning With Salt –

फ्रिज के अंदर की सफाई करने के लिए आप नमक के पानी का भी प्रयोग कर सकते हैं। एक कटोरी में गुनगुना पानी और आवश्यकतानुसार नमक डालकर इसका घोल तैयार कर लें। एक साफ कपडे की मदद से नमक के घुल से फ्रिज के भीतर अच्छे से पोछ लें। पोछ लेने के बाद आपको कुछ देर के लिए फ्रिज को खुला छोड़ देना होगा। यह भी एक आसान उपाय है फ्रिज की बदबू को दूर करने का।  

कभी भी फ्रिज में खाना बहुत दिनों तक रखें Do Not The Empty Fridge –

फ्रिज की सफाई करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा दिनों तक किसी भी सब्जी को न रहने दें। कई बार सब्जियों की महक हमारे फ्रिज में आ जाती है और फिर जाती ही नहीं है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दें। जब फ्रिज की पूरी बर्फ पिघल जाए और आपकी सफाई पूरी हो जाए तो एक-एक करके चीजों को दोबारा से अंदर रख दें। 

रेफ्रिजरेटर को साफ रखना अधिक आवश्यक है। यह करने के लिये उसे हर हफ्ते धोना और डीफ्रॉस्ट करना चाहिये। ताकि रेफ्रिजरेटर कुशलतापूर्वक और आर्थिक रूप से काम करते रहे, इवैपोरेटर के चारों तरफ जमने वाली बर्फ को एक-चौथाई इन्च से अधिक नहीं जमने देना चाहिये। साथ ही फ्रिज की ऊपरी सफाई माइक्रो फाइबर कपड़े से करें। आप फ्रिज में न्यूजपेपर भी रख सकते हैं क्योंकि अखबार फ्रिज की बदबू को सोख लेता है।

FAQ_

प्रश्न- फ्रिज की सफाई आसान घरेलु टिप्स?

उत्तर- फ्रिज को पूरी तरह से खाली करने के बाद ही फ्रिज की सफाई करे.

प्रश्न- फ्रिज की देखभाल कैसे करे?

उत्तर- फ्रिज में उसकी क्वांटिटी के हिसाब से ही चीजे रखनी चाहिए. ताकि फ्रिज में कभी भी ओवरलोड ना पड़े.

प्रश्न- रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से कैसे पाए छुटकारा?

उत्तर- नमक के पानी से फ्रिज की सफाई करके रेफ़्रिजेरेटर की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है. फ्रिज की बदबू भगाने में निम्बू भी काफी असरदार होता है.

प्रश्न- घर पर फ्रिज को कैसे साफ़ करे?

उत्तर- फ्रिज को साफ करने से पहले उसे मेन स्विच से बंद कर दे और उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को बहार निकाल दें.

Question – Best way to clean Refrigerator?

Answer -Best way to clean the inside fridge Remove all food from the refrigerator and wipe the fridge.

Question – How do deep clean a fridge?

Answer- Use Salt water to Refrigerator deep cleaning at home.

Question -How to clean fridge with baking soda at home?

Answer- Mix 2 tablespoons baking soda with hot water and then clean the fridge with a clean cotton towel.

Question -How do you clean refrigerator doors?

Answer- cleans your refrigerator doors with hot water and baking soda.

error: