एक अच्छा रोटी मेकर कैसे चुने Roti Maker machine home appliance buying easy tips

कैसे खरीदे अच्छा रोटी मेकर How To Buy Best Roti Maker

एक अच्छा रोटी मेकरभागदौड़ भरी इस लाइफ में आज हर कोई चाहता है काम कम मेहनत और जल्दी हो जाए यही कारण है कि बहुत से लोग एक अच्छा रोटी मेकर खरीदना चाहते है रोटी मेकर के कई सारे फायदे है  इसमें रोटी बहुत अच्छी बनती है लेकिन रोटी मेकर खरीदने से पहले भी कुछ बातों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

एक अच्छा रोटी मेकर कैसे चुनें How to buy A Good Roti Maker –

  • जब भी आप रोटी मेकर खरीदे तो जान ले कि इसकी ऑन/ऑफ इंडिकेशन लाइट इसका एक महत्वपूर्ण फंक्शन है. इसलिए हमेशा ऐसा रोटी मेकर ख़रीदे जिसमे ऑन-ऑफ इंडिकेशन लाइट हो.
  • ध्यान रखे कि रोटी मेकर का ग्रीडल, एलुमिनियम का होना चाहिए इससे दोनों ओर हीट बराबर पहुँचती है.

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

  • रोटी मेकर के ग्रीडल साइज अलग-अलग होते है लेकिन हमेशा 8 इंच से 10 इंच का ग्रीडल साइज वाला रोटी मेकर ही ले क्योकि ये बेस्ट होता है. 10 इंच के ग्रीडल में 750 वाट का पावर होना चाहिए और उसके कवर के लिए 250 वाट का पावर.
  • हमेशा शॉक प्रूफ बॉडी वाला रोटी मेकर ही ख़रीदे क्योकि रोटी मेकर की शॉक प्रूफ बॉडी इलेक्ट्रिक लीकेज होने से बचाती है.
  • नॉन हीटिंग हैंडल वाला रोटी मेकर सबसे अच्छा होता है क्योकि इसमें हीटिंग हैंडल हमेशा ठंडे रहते है और रोटी मेकर ऑन होने पर भी इसका हैंडल गरम नही होता है.

रोटी मेकर खरीदने से पहले जाने ख़ास बातें

  • रोटी मेकर खरीदते समय इसका वेट जरूर चेक कर ले रोटी मेकर मशीन वेट में हल्की होनी चाहिए जिससे आप कही भी आसानी से लेकर जा सके.
  • बाकी फीचर के साथ साथ इसका लुक भी बहुत मायने रखता है इसीलिए ऐसा रोटी मेकर ख़रीदे जो दिखने में अच्छा और स्टाइलिश डिजाईन का हो.
error: